City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी के धरने पर बोले ‘नीरज’-हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, कानून का ककहरा पढ़ें’?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेजस्वी के धरने पर बोले ‘नीरज’-हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, कानून का ककहरा पढ़ें’?

सिटी पोस्ट लाइवः पटना जंक्शन के पास दूध मार्केट हटाये जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल आधी रात तक धरना दिया। भाई तेजप्रताप यादव और राजद के कई विधायक और नेता उनके साथ धरने पर डटे रहे। लेकिन अब बिहार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के धरने पर सवाल उठा दिया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को कानून का ककहरा भी पढ़ना चाएह। अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है।

पार्किंग की समस्या की वजह से अतिक्रमण हटाया गया है। तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव कानून का पालन नहीं करने की वजह से जेल में हैं। तेजस्वी यादव देर से अवतरित हुए भी तो धरने पर बैठकर गैरकानूनी काम कर दिया। तेजस्वी नेता प्रतिपक्ष हैं उन्हें कानून का ज्ञान होना चाहिए। लालू का सुपुत्र होना उनके लिए कोई गौरव की बात नहीं है।

तेजस्वी को कानून का पालन करने का राजनीतिक संस्कार विकसित करना चाहिए। आपको बता दें कि कल तेजस्वी यादव दूध मार्केट तोड़े जाने के खिलाफ धरने पर बैठ गये थे। उनके साथ तेजप्रताप यादव, आरजेडी विधायक भोला यादव सहित आरजेडी के समर्थक और नेता भी धरने पर आधी रात तक डटे हुए थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.