City Post Live
NEWS 24x7

संघ प्रमुख के आरक्षण वाले बयान पर तेजस्वी का जवाब-‘ठीक नहीं है बीजेपी आरएसएस की मंशा’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

संघ प्रमुख के आरक्षण वाले बयान पर तेजस्वी का जवाब-‘ठीक नहीं है बीजेपी आरएसएस की मंशा’

सिटी पोस्ट लाइवः आरक्षण पर चर्चा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो बयान दिया है उससे देश की राजनीति अब उबल पड़ी है। बयान पर गर्माहट कितनी बढ़ गयी है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोहन भागवत का बयान सामने आने के बाद पाॅलिटिकल सीन से गायब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस बयान के बाद एक्टिव हो गये हैं। उन्होंन आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख के दिये इस बयान पर हमला किया है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ आरक्षण को लेकर आरएसएस बीजेपी की मंशा ठीक नहीं है।

बहस इस बात पर करिए कि इतने वर्षों बाद भी केन्द्रीय नौकरियों में आरक्षित वर्गों के 80 प्रतिशत पद खाली क्यों हैं? उनका प्रतिनिधित्व सांकेतिक भी नहीं है। केन्द्र में एक भी सचिव ओबीसी/ईबीसी क्यों नहीं है? कोई कुलपति एससी/एसटी/ओबीसी क्यों नहीं है? करिए बहस?’

आपको बता दें कि इससे पहले आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी मोहन भागवत के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि यह आग से खेलने की कोशिश है और ऐसा हुआ तो लोग सड़कों पर उतरेंगे और सौहर्दपूर्ण माहौल की चर्चा हीं खत्म हो जाएगी. मनोज झा ने कहा कि सिर्फ बहुमत के आधार पर सबकुछ दरकिनार नहीं किया जा सकता। संसदीय बहुमत और नैतिकता में काफी फर्क है। संविधान नैतिकता और बहुमत की नोंक पर है और यदि कोई नुकसान पहुंचा तो मैं आगाह करता हूं कि ठीक नहीं होगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.