City Post Live
NEWS 24x7

सोना और चांदी की चमक फीकी, दोनों हुए सस्ते, जानें दिल्नली शराफा बाज़ार के रेट्स

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सोना और चांदी की चमक फीकी, दोनों हुए सस्ते, जानें दिल्नली शराफा बाज़ार के रेट्स

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने (Gold) का भाव 100 रुपये गिरकर 38,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया. शनिवार को सोने (Gold) का भाव 38,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अबतक के सबसे उच्चे स्तर पर पहुँच गया था.लेकिन औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कम होने से चांदी (Silver) की कीमत भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने (Gold) का भाव 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,499 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी (Silver) का भाव 0.18 प्रतिशत घटकर 17 डॉलर प्रति औंस रह गया.

कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई. सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 – 100 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 38,570 रुपये और 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दिल्ली में बंद हुआ. आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 28,800 रुपये पर स्थिर बना रहा. शनिवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 38,670 रुपये और चांदी का भाव 362 रुपये की तेजी के साथ 45,050 रुपये प्रति किग्रा हो गया था.

चांदी हाजिर की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 289 रुपये की हानि के साथ 43,535 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. चांदी के सिक्कों के भाव लिवाल 91,000 रुपये और बिकवाल 92,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता के रुख के साथ बंद हुए.जाहिर है सोने और चंडी में निवेश का यह बेहतर मौका है क्योंकि एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले एक साल में सोने चांदी की कीमत में बड़ा उछाल आ सकता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.