City Post Live
NEWS 24x7

स्वयं सहायता समूह की दीदी को 21 को किया जायेगा सम्मानित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

स्वयं सहायता समूह की दीदी को 21 को किया जायेगा सम्मानित

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मिट्टी के डाक्टरों (स्वयं सहायता समूह की दीदीके सम्मान समारोह का आयोजन 21 अगस्त को रांची के खेलगांव में किया गया है। मुख्यमंत्री रघुवर दास इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कृषि पशुपालन एवं सहाकारिता विभाग के सचिव पूजा सिंघल ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ फरवरी 2015 में हुआ था। प्रत्येक किसान का स्वाइल हेल्थ कार्ड बनेगा। उन्होंने कहा कि मिट्टी की जांच अब स्वयं सहायता समूह की दीदी करेंगी। इसके लिए उन्हें किट भी उपलब्ध कराया जायेगा। हरेक पंचायत में दो-दो डाक्टर दीदी रहेंगी, जो मिट्टी कलेक्ट कर जांच करेंगी इसके लिए उन्हें स्वाइल हेल्थ कार्ड, रशीद भी दिया जायेगा। ताकि वह किसानों को बता सकें कि कितने हेक्टेयर में यूरिया कितना डालना है। सिंघल ने कहा कि अभी तक राज्य में 6700 डाक्टर दीदी का चयन किया जा चुका है। उनका 10 दिवसीय प्रशिक्षण होगा, जिसमें उन्हें मिट्टी जांचने से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा गांव में भी उन्हें एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जायेगी। हरेक पंचायत में किट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हरेक कार्ड सैंपल जांच पर 140 रूपये दिये जायेंगे। किट सरकार देगी और उसकी रिफलिंग भी करायेगी। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। 50 हजार स्वाइल हेल्थ कार्ड बांटे जायेंगे। उन्होंने कहा कि डाक्टर दीदी का चयन जेएसपीएलएस के माध्यम से किया गया है। इंटरमीडिएट साइंस वालों को प्राथमिकता दी गयी है। उन्होंने कहा कि मिट्टी की गुणवत्ता का अध्ययन करके एक अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड फसलवार रासायनिक, जैविक, जीवाणु खाद तथा मृदा सुधारकों जैसे चूना, डोलोमाईट आदि का समन्वित एवं संतुलित प्रयोग के लिए अनुशंसा की जाती है। उन्होंने बताया कि जैसमिन प्रशिक्षण केंद्र से कुल 8664 मिट्टी के डाक्टर के प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है, जो दो सप्ताह चलेगा और कुल बैच की संख्या 434 होगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.