City Post Live
NEWS 24x7

लालू बनाम मौनिया बाबा -जेल से छूटने के बाद लालू की असली अग्नि परीक्षा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:(कनक कुमार)आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव आज जमानत पर शाम तक रिहा हो जायेगें .जेल से तो लालू यादव बाहर  निकल जायेगें लेकिन फिर भी पाबंदियों से मुक्त नहीं हो पायेगें.लालू यादव बोलने के लिए ही ज्यादा जाने जाते हैं.लालू खूब बोलते हैं और उनसे प्यार और नफ़रत करनेवाले, दोनों ही उन्हें खूब सुनते  भी हैं.लेकिन सबसे बड़ा संकट ये है कि जेल से जमानत पर रिहा हो जाने के बाद भी लालू यादव के बोलने पर पाबंदी रहेगी.

जेल से बाहर रहेगें यानी लोगों के बीच रहेगें.लोगों के बीच रहकर लालू यादव कुछ बोले नहीं ,ये तो संभव है नहीं .और जब लालू यादव बोलेगें तो खबर भी बनेगें.लालू यादव जेल नियम के अनुसार किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेगें,भाषण नहीं देंगे और मिडिया से बात नहीं करेगें.लेकिन जरा सोंचिये जब लालू यादव जेल से बाहर  रहेगें तो लोग उनसे मिलेगें ही.लोगों से वो बात भी करेगें.बात करेगें तो बात बाहर भी जायेगी और जब बात बाहर जायेगी तो वह खबर भी बन सकती है.अगर खबर बनी तो कानून का उल्लंघन भी माना  जाएगा .लालू यादव के लिए ये मामूली नहीं बल्कि एक गंभीर संकट है.लालू यादव प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेगे, मिडिया से बात भी नहीं करेगें  लेकिन मिडिया को खबर बनाने से वो कैसे रोक पायेगें ?लालू जहाँ,खबर वहां.लालू और खबर के बेच ऐसा रिश्ता है जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं,नामुमकिन है.

छह सप्ताह के प्रोविजनल बेल पर छूट  कर लालू यादव आज शाम को रांची से पटना आ सकते हैं.पटना आते ही उनके सामने सबसे बड़ा टास्क होगा अपने आपको खबर बनने से रोकना .अगर किसी ने उनके हवाले से खबर बनाकर प्रकाशित कर दिया तो विपक्ष को मौका मिल जाएगा उन्हें फिर से घेरने का .सब जुट जायेगें उन्हें फिर से जेल भेजने की मुहीम में.ऐसे में बेचारे लालू यादव क्या  करेगें ? उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि लालू यादव मौन व्रतधारण कर लेगें 6 सप्ताह के लिए.उनका यह मौन व्रत फिर जेल जाने के बाद ही टूटेगा.हालाँकि लालू जी के करीबी भी मानते हैं कि यह बहुत कठिन व्रत होगा लालू जी के लिए क्योंकि लोगों के बीच मुनिया बाबा बने रहना उनके आसान काम नहीं होगा.वैसेभीमांस-मछली  छोड़ देने  की कसम वो कईबार तोड़ चुके हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.