FSL जॉच के बिहार पुलिस को मिली ख़ास वैन, अब तुरत हो जायेगी फोरेंसिक जांच
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस (Bihar Police) के आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है. अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस फाॅर्स को अत्याधुनिक हथियार के साथ साथ अपराधियों का पीछा करने के लिए तेज रफ़्तार से दौड़नेवाली गाड़ियाँ दी जा रही हैं.इतना ही नहीं ,पुलिस मुख्यालय की पहल पर एफएसएल (FSL) जॉच के लिए एक वैन खरीदी गई है. इसमें जांच के लिए तमाम जरूरी उपकरण मौजूद हैं. हत्या, बलात्कार, दुर्घटना या फिर अन्य आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए वैन में पर्याप्त उपकरण मौजूद होंगे.
एफएसएल (FSL) जॉच के लिए ख़रीदे गए गाड़ियों में खासकर सेक्सुअल असॉल्ट इंवेस्टीगेशन किट, फूट एंड टायर कास्टिंग किट, इविडेंस पैकिंग एंड कलेक्टिंग किट, फोरेंसिक लाइट सोर्स, ब्लड एंड सीमेन डिटेक्शन किट, फिंगर एंड लेटेंट प्रिंट टेकिंग किट समेत अन्य उपकरण उपलब्ध हैं. इसमे थ्री डी कैमरे भी हैं, जिनसे काफी अच्छी तस्वीरें खिंची जा सकती है. इससे अपराधियों को पहचानने में आसानी होगी.
एफएसएल के तीन लैब बिहार में हैं. मुख्य लैब पटना में है. इसके अलावा दो क्षेत्रीय लैब मुजफ्फरपुर और भागलपुर में हैं. हर जगह इस तरह की जांच की सुविधा नहीं होने से जांच में परेशानी होती थी. इस बात का ध्यान रखते हुए तीन मोबाइल फोरेंसिक वैन की खरीद हुई है.
सबसे ख़ास बात ये है कि एसयूवी गाड़ी को ही मोबाइल फोरेंसिक वैन में तब्दील किया गया है. इसमें आगे और बीच की सीट पर वैज्ञानिकों के बैठने की व्यवस्था है.गाडी के पीछे जांच उपकरण लगाए गए हैं.अब कहीं भी किसी तरह की अपराधिक वारदात होने पर इस गाडी के जरिये फोरेंसिक टीम पहुँच जायेगी.
Comments are closed.