आईजीआईएमएस में बनेंगे तीन नये ओटी, सर्जरी वाले मरीजों को नहीं करना पड़ेगा महीनों इंतजार
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में बिहार के सुदूर इलाकों से लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। बड़ी तादाद में मरीजों का बोझ यहां की व्यवस्था नहीं ढो पाती लिहाजा मरीजों को परेशानी होती है खासकर सर्जरी के लिए आने वाले मरीजों को महीनों इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब यह दिक्कत खत्म होने वाली है। आईजीआईएमएस प्रबंधन ने संस्थान में बढ़ते मरीज और उनकी परेशानियों को देखते हुए निर्णय लिया है कि अस्पताल में तीन नए ओटी निर्मित किए जाएंगे। 3 नए ओटी खुलने से मरीजों को अब सर्जरी के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इससे बिहार भर से आये मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।आईजीआईएमएस प्रबंधन के अनुसार फिलहाल पॉजिटिव केस के लिये सिर्फ शनिवार को ही ऑपरेशन थियेटर का उपयोग किया जाता है जबकि बाकी दिन नॉर्मल पेशेंट के लिये। यानी हेपेटाइटिस बी, सी या अन्य गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए ओटी सिर्फ सप्ताह में एक दिन के लिये उपयोग में लाया जाता है। परिणाम यह होता है कि काफी संख्या में सर्जरी के मरीज वेटिंग में आ जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
Comments are closed.