City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन में मची रार के बीच पप्पू यादव ने शुरू कर दी है तीसरा मोर्चा की कवायद

मोर्चे की कवायद में जुटे पूर्व संसद पप्पू यादव ने ने मांझीऔर कन्हैया को दिया नेतृत्व का ऑफर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

महागठबंधन में मची रार के बीच पप्पू यादव ने शुरू कर दी है तीसरा मोर्चा की कवायद

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच चल रही खींचतान के बीच अब तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan ram  manjhi) और जन अधिकार पार्टी ( Jan Adhikar Party) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की गुरुवार को पटना में हुई मुलाकात के बाद तीसरे मोर्चे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. खबर के अनुसार पप्पू यादव और सीपीआई के कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के बीच मुलाकात ने तीसरे मोर्चे वाली राजनीतिक चर्चा को और जोर दे दिया है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जीतन राम मांझी से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि दोनों नेता करीब दो घंटे तक एक साथ बैठे और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की. जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने पूर्व सीएम मांझी को तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने का ऑफर देते हुए कहा कि वे नया बिहार बनाने के लिए आगे आएं.

पप्पू यादव ने जीतन राम मांझी को प्रस्तावित तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने का ऑफर दिया है.गौरतलब है कि मांझी अकेले विधान सभा चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर चुके हैं, ऐसे में पप्पू यादव के साथ उनकी मुलाक़ात और पप्पू यादव की श्राआई के नेता कन्हैया कुमार के साथ मीटिंग को लेकर तीसरा मोर्चा बनाए जाने को कयास तेज हो गए हैं.

सूत्रों के अनुसार तीसरा मोर्चा बनाए जाने की कवायद में पूर्व सांसद पप्पू यादव जी-जान से जुटे हैं.गैर एनडीए और बगैर आरजेडी के बनाए जानेवाले इस तीसरे मोर्चे में शामिल होने को लेकर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार ने अपनी सहमति दे दी है. पप्पू यादव ने कहा कि मांझी और कन्हैया के साथ ही बिहार के लिए बेहतर विल्कप की संभावना बनेगी.पप्पू यादव और कन्हैया कुमार की भी इस मुद्दे पर मुलाकात हो चुकी है.

दरअसल पप्पू यादव एक ऐसे नेता हैं जो लगातार आरजेडी और बीजेपी-जेडीयू दोनों के खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं. एनडीए और आरजेडी दोनों के साथ जाने का उनका रास्ता पूरी तरह से बंद हो चूका है. लोकसभा चुनाव के पहले से ही तीसरे मोर्चे की कवायद में पप्पू यादव लगे हैं हालांकि उन्हें सफलता अभीतक नहीं मिली है. लेकिन इस चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद नयी संभावनाएं पैदा हुई हैं और पप्पू यादव इसका फायदा उठाते हुए तीसरा मोर्चा बनाने में जी-जान से जुट गए हैं. पप्पू यादव का कहना है कि मांझी, कन्हैया और ऐसे सभी लोग अगर बिहार को नेतृत्व देते हैं तो वो उनका  साथ देने को तैयार हैं. पप्पू यादव का मानना है कि अगर कांग्रेसइस तीसरे मोर्चा का नेतृत्व करे तो बिहार में नये राजनीतिक विकल्प की तलाश की जा सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.