सिक्किम में बड़ा सियासी उलटफेर, SDF के 10 विधायक भाजपा में हुए शामिल
सिटी पोस्ट लाइव : पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. इस राज्य के सबसे अहम क्षेत्रीय दलों में शुमार सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी (SDF) के 10 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव की मौजूदगी में इन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की. सूबे की सियासत में ये घटनाक्रम पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के लिए चेतावनी सरीखा है क्योंकि वह एसडीएफ के नेता हैं.
10 MLAs of Sikkim Democratic Front join #BJP in the presence of Party General Secretary Ram Madhav in New Delhi.#AIRPics: Diwaker pic.twitter.com/Pg0y3c2aSz
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 13, 2019
इसी साल मई तक राज्य में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ही सत्तासीन थी, और पार्टी के पिछले 25 वर्ष के शासनकाल में पवन चामलिंग ही मुख्यमंत्री रहे. देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद संभालने वाले राजनेताओं में शुमार पवन चामलिंग की पार्टी इसी साल लोकसभा चुनाव के साथ कराए गए विधानसभा चुनाव में 32 सीटों वाले राज्य में बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी, और 15 विधायकों के साथ विपक्ष में बैठी थी. चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को 17 सीटें हासिल हुई थीं, और प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री बने थे.
Comments are closed.