City Post Live
NEWS 24x7

15 अगस्त को पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, पढ़ लीजिये ये एडवाइजरी

पटना ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त के लिए जारी कर दिया है नया ट्रैफिक प्लान, बंद रहेगें कई रास्ते

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

15 अगस्त को पटना की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, पढ़ लीजिये ये एडवाइजरी

सिटी पोस्ट लाइव :अगर 15 अगस्त को आपको राजधानी  पटना में कहीं आना जाना है तो इस खबर को जरुर पढ़ लीजिये क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक में बहुत बदलाव कर दिया है. गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है. ट्रैफिक से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त की सुबह ट्रैफिक में बदलाव रहेगा. फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला से गांधी मैदान तक सुबह सात बजे से समारोह की समाप्ति तक आम यातायात के लिये बंद रहेगा.

न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर से जानेवाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक  बंद रहेंगे.निजी वाहन फ्रेजर रोड में स्टेशन से डाकबंगला होकर पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे. यदि कोई वाहन एग्जिबिशन रोड आ जाती है, तो उसे बिग बाजार के सामने कटिंग से पुन: वापस भट्टाचार्या मोड़ भेज दिया जायेगा.

पटना जंक्शन से गांधी मैदान आनेवाले ऑटो स्टेशन से डाकबंगला, वहां से दाहिने मुड़ कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा, वहां से बायें मुड़ कर एग्जिबिशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आयेगी और वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहा से भट्टाचार्या मोड़, सीडीए बिल्डिंग से गोरिया टोली होते हुए स्टेशन तक जायेगी.

गांधी मैदान में समारोह की समाप्ति तक चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से मालवाहक  वाहनों का उत्तर की तरफ गोरिया टोली की ओर जाने की ईजाजत नहीं होगी. मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन उत्तर की तरफ बुद्धमार्ग नहीं जायेगें.आर ब्लॉक गोलंबर से कोई भी मालवाहक वाहन उत्तर की ओर यानी आयकर गोलंबर तक नहीं आएगा.बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा व फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर व चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर किसी प्रकार की वाहनों की पार्किंग सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक के लिए निषेध रहेगा.अगर अपने ट्रैफिक में हुए इस बदलाव का ध्यान नहीं रखा तो आपकी परेशाने बढ़ सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.