हाजीपुर में मार्बल व्यवसायी को गोलियों से भूना,सीसी टीवी में कैद है शूट-आउट की तस्वीर

City Post Live
हमलावर

सिटीपोस्टलाईव:हाजीपुर.औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक पर मंगलवार की बाइक सवार अपराधियों ने मार्बल व्यवसायी को गोलियों से भून दिया. शाम चार की संख्या में आर्म्स से लैस ग्राहक बनकर दुकान में आए हमलावरों ने दुकान मालिक सुशील सिंह की हत्या करने के लिए 12 राउंड से ज्यादा फायरिंग की.अपराधियों की गोलियों से छलनी व्यवसायी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चेकअप के बाद इमरजेंसी के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुशिल अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. दुकान के आय-व्यय का हिसाब अथवा नया माल आने के दौरान ही कभी कभी ही सुशिल दुकान पर आया करते थे. मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे सुशील सिंह  पासवान चौक स्थित अपने मार्बल की दुकान में अंदर काउंटर पर बैठे हुए थे. शाम पौने छह बजे के करीब एक उजले रंग की अपाची व एक पल्सर बाइक पर चार युवक दुकान पर पहुंचे. दो दुकान में घुसे .उनमे से एक ने कहा कि, उसे मार्बल से बना एक मंदिर खरीदना है. स्टाफ उसे मंदिर दिखाने लगा. इसी दौरान उसने सुशील से रेट कम करने को कहा. सुशील गुटखा चबा रहे थे. पानी का बोतल लेकर पिक फेंकने वे बाहर निकले. इसी दौरान हमलावरों  ने कमर से ऑटोमेटिक पिस्टल निकालकर उन पर फायर करना शुरू कर दिया.सुशिल के पास भी रिवाल्वर था लेकिन जबतक वो अपना रिवाल्वर निकालते ,हताहत हो गए थे.सुशिल वहीं ढेर हो गए.

घटना के चश्मदीद लक्की मार्वल पर काम करने वाले राजू कुमार ने बताया कि दोनों हमलावर ने 12 राउंड से ज्यादा गोलियां चलाई. दुकान के स्टाफ काउंटर के नीचे छुप गए. गोलियों की तड़तड़ाहट से चौक पर भगदड़ मच गया. हमलावरों के भाग निकलने के बाद साहस कर गोलियों से छलनी सुशील को उन्हीं के स्कॉर्पियो से सदर अस्पताल लाया गया.मृतक सुशील कुमार पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. बताया जाता है कि मृतक अपराधी नहीं पर दबंग थे जो एक चर्चित मर्डर केस में वे जेल भी जा चुके थे. जान पर खतरे को देखते हुए उन्होंने जान-माल की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को लिखा भी था.लक्की मार्वल सीसीटीवी से पूरी तरह लैस है. वारदात के बाद औद्योगिक थानाध्यक्ष, पुलिस अफसर और जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और भी दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद वीडियो को देखा गया है. पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Share This Article