City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले मना बिहार पृथ्वी दिवस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले मना बिहार पृथ्वी दिवस

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले जिले के कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने पर्यावरण की रक्षा करने का ग्यारह सूत्री संकल्प लिया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रेषित हैंडविल के आधार पर विद्यालय में अध्ययनरत्त सभी छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के बीच वितरित किया गया। अपने विद्यालय के असेम्बली ग्राउंड में विद्यार्थियों से संकल्प कराया गया कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर उसे वृक्ष बनाऊँगा। अपने आस-पास के तालाब एवं अन्य जल स्त्रोतों को प्रदूषित नहीं करूँगा साथ ही दूसरे को भी प्रेरित करूँगा। आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं कर उपयोग के पश्चात नल को बंद कर दूँगा।

इससे अलावा अपने आस-पास के वातावरण को साफ – सफाई, बिजली की बचत, कूड़ेदान का उपयोग, प्लास्टिक/ पाॅलिथिन का उपयोग न कर कागज या कपड़े के थैले का उपयोग करने, जीव – जंतुओं एवं पक्षियों के प्रति प्रेम के साथ खुले में शौच न कर शौचालय का उपयोग करने के लिए सामूहिक संकल्प विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं से कराया गया। प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री लायन डॉ.एस. पी वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं अच्छा स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण की रक्षा, स्वच्छता के साथ जल स्त्रोतों एवं बिजली की बचत तथा पशु – पक्षियों से प्रेम बेहद जरूरी है। हर विद्यार्थियों को इसका विशेष ख्याल करते हुए इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

गौरैया आज विलुप्तता के कगार पर है जो हमारे सूबे की राजकीय पक्षी घोषित की गई है। इस अवसर पर बैनर के जिलाध्यक्ष रोहित वर्मा सभी विद्यालयों के संचालकों से अपने विद्यालय एवं आसपास में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल, मेयारी, स्टीवर्ट स्कूल विक्रमगंज, ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल सासाराम, संत पाॅल स्कूल, अक्यूमिनस पब्लिक स्कूल, डेडिकेटेड पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल विक्रमगंज, एस आई टी स्कूल कोचस, ठीकरा कान्वेंट स्कूल डेहरी, चिल्ड्रेन पैराडाइस स्कूल डेहरी, आदर्श प्रतियोगिता निकेतन डेहरी, जीएनपीएस इंग्लिश स्कूल डेहरी, रोहतास पब्लिक स्कूल कोचस, विद्यापीठ स्कूल ऑफ एजूकेशन अकोढीगोला, जूनियर एकेडेमी डेहरी, जनता बालिका विद्यालय डेहरी, आरएस पब्लिक स्कूल गनूआ, स्टेपिंग स्टोन एकेडमी राजपुर, बाल विकास पब्लिक स्कूल कोचस, सेंट आन्थोनी पब्लिक स्कूल आयरकोठा, एनआरबी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हुरका, गुरूकुल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी सुजानपुर,अरविंदो एकेडेमी डेहरी, दमयंती पब्लिक स्कूल डेहरी, सोन राइजिंग स्कूल डेहरी, जीएल एकेडेमी डेहरी में विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने पर्यावरण, जल एवं स्वच्छता की शपथ ली।

साथ ही रोहतास ज़िला समिति के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा , सचिव संग्राम कांत, ज़िला महामंत्री समीर कुमार , सुनील कुमार , संजय त्रिपाठी, ज़िला संयोजक धनेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश , राजपुर प्रखंड अध्यक्ष यमुना चौधरी , नसरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह , सचिव सत्यनारायण सिंह , निलेश कुमार , काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल , उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष तौकीब आलम, सरदार चंदन सिंह, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती , सचिव अनिल कुमार , उमाशंकर पाल, डी.एन.पांडेय , सुरेश कुमार , बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अनिता कुमारी , चंदेश्वर भारती, दीनारा प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार , अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष बिनायक कुमार , करहगर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार पटेल , कोचस उपाध्यक्ष दुर्गेश पटेल , सचिव धनंजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार (जय श्री राम पब्लिक स्कूल), अंजनी राय (बिहार पब्लिक स्कूल), राजेंद्र प्रसाद (आदर्श प्रतियोगिता निकेतन) , मनोज कुमार सिंह (अदिति किड्स) , महेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार पांडेय (एस॰के॰पब्लिक स्कूल), जितेंद्र कुमार , अखिलेश कुमार पांडेय , राम कुमार (सेंट जोन अकैडमी), शारदा नंदन पांडेय (बाल विकास पब्लिक स्कूल), रवि शंकर राय (एस.एन. आइड़ियल पब्लिक स्कूल परसठुआ), अजय कुमार (संस्कार इंटर्नैशनल) , सोनू शर्मा ( अदिति किड्स गार्डन), प्रमोद कुमार सिंह (मेकर इंडिया पब्लिक स्कूल), डॉ. आशुतोष पांडेय (रोहतास सेंट्रल ऐडमी), सजीद मनसुरी (गुड लाइफ़ अकैडमी), प्रभाकर कुमार (आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल परसठुआ), अशोक कुमार सिंह (अनमोल पब्लिक स्कूल), रत्नेश कुमार (आदर्श बाल विद्यालय), चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर तिवारी , शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष चंदन राय, साँझौली प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह, उपाध्यक्ष एस.के. पाण्डेय, हरेराम सिंह , अनूप कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सराहनीय योगदान दिया।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.