तेजस्वी यादव ने नहीं मानी सलाह, जवाब देने में लटपटाने लगे हैं शिवानंद तिवारी
सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी के कर्ता धर्ता तेजस्वी यादव बिहार के पाॅलिटिकल सीन से लगातार गायब चल रहे हैं और राजद के कई अहम कार्यक्रमों से भी तेजस्वी नदारद रहे हैं। उनकी गुमशुदगी पर आरजेडी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी ने उन्हें पार्टी के स्थापना दिवस के मंच से नसीहत दी थी कि आप मांद में मत छुपिए और सामने आईए। सामने आकर संघर्ष कीजिए सरकार पर लड़ाई लड़िए पार्टी के सभी नेता और 80 विधायक आपके साथ हैं। लेकिन लगता है तेजस्वी यादव ने शिवानंद तिवारी की सलाह नहीं मानी है क्योंकि तेजस्वी यादव ने अब भी अपना अज्ञातवास नहीं तोड़ा है।
आज पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरूआत के मौके पर भी वे नजर नहीं आए हांलाकि पहले यह कहा जा रहा था कि पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरूआत तेजस्वी हीं करेंगे। सदस्यता अभियान के पार्टी आरजेडी कार्यालय में जो मंच बनाया गया था उसमें तेजस्वी यादव के लिए खास कुर्सी लगायी गयी थी लेकिन यह खास कुर्सी तेजस्वी यादव का इंतजार हीं करती रही वे नहीं आए। शिवानंद तिवारी से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो इस बार उनकी आक्रामकता गायब थी।
सवाल पूछने वालों को वह बस यही समझाते रहे कि तेजस्वी नहीं आए तो क्या हुआ हमलोग तो हैं न। शिवानंद तिवारी ने कहा कि इतना पुराने-पुराने बरियार-बरियार लोग हमलोग मौजूद हैं तो हमलोगों की अहमियत नहीं है बस एक आदमी नहीं आया तो उसी की अहमियत है क्या। हांलाकि शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव आते तो अच्छा होता।
Comments are closed.