PAK PM इमरान खान ने सांसदों से पूछा, क्‍या हिन्‍दुस्‍तान पर हमले का दे दूं आदेश?

City Post Live

PAK PM इमरान खान ने सांसदों से पूछा, क्‍या हिन्‍दुस्‍तान पर हमले का दे दूं आदेश?

सिटी पोस्ट लाइव : जम्‍मू-कश्‍मीर  से अनुच्‍छेद-370 हटाने और सूबे के पुनर्गठन को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिलने से पाकिस्‍तान बौखला गया है. यह बौखलाहट आज पाकिस्‍तान (Pakistan) की संसद में भी नजर आई. विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन  नेता शहबाज शरीफ  ने कहा कि पाकिस्‍तान सरकार को जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया देनी चाहिए.पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री  ने शहबाज शरीफ की ओर से अनुच्‍छेद-370 को लेकर की गई एक मांग पर सांसदों से पूछा, क्‍या मुझे भारत पर हमला करने का आदेश दे देना चाहिए.

इमरान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अलावा वहां की सेना समेत कई लोग मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर भारत के खिलाफ बोल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन (Fawad hussain) ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार (Modi Government) कश्मीर को दूसरा फिलस्तीन बनाना चाहती है. पाकिस्‍तान के सांसदों को भारत को खून, आंसू और पसीने से जवाब देना चाहिए. अगर जंग थोपी जाए तो हमें जंग (War) के लिए तैयार रहना चाहिए. पीएम इमरान खान ने शरीफ की मांग पर पूछा कि विपक्ष के नेता क्‍या चाहते हैं? क्‍या मुझे पाकिस्‍तानी सेना (Pak Army) को भारत पर हमले का आदेश दे देना चाहिए?

इमरान ने आज संयुक्‍त सत्र में गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाने के कारण भारत में पुलवामा जैसी घटनाएं होंगी और भारत दोष पाकिस्तान को देगा.. उन्‍होंने कहा कि हम इस मामले को संयुक्त राष्‍ट्र  लेकर जाएंगे. हम अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय को बताएंगे कि बीजेपी (BJP) की नस्‍लवादी विचारधारा के कारण भारत में अल्‍पसंख्‍यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है.

पाकिस्तान की सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी अनुच्‍छेद-को लेकर ट्वीट किए गए. इनमें बताया गया कि कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर एक बैठक की गई. सेना पाकिस्तान सरकार के साथ है. पाकिस्‍तान की सेना कश्मीर पर लिए गए भारत के फैसले को नकारती है. पाकिस्तान ने कभी भी अनुच्‍छेद-370 और 35A के जरिये जम्मू-कश्मीर को कब्जाने को कभी मान्यता नहीं दी. पाकिस्तान की सेना इस अत्याचार के खिलाफ खड़े कश्मीरियों के साथ है.

Share This Article