सिटी पोस्ट लाइव :राजधानी पटना में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच पटना पुलिस ने अपराधियों को मुँह तोड़ जवाब दिया है| पटना पुलिस ने 2 घंटे के अन्दर अगवा किये गये बच्चे को अपराधियों के चंगुल से निकाल लिया है| ख़बरों के मुताबिक़ अपराधियों ने राजीव नगर थाना क्षेत्र से किराना व्यवसाई राहुल कुमार को अगवा कर लिया था और छह लाख फिरौती की मांग कर रहे थे जिसकी सुचना बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दे दी थी|
पुलिस ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाई शुरू कर दी थी|अपहरणकर्ताओं ने राहुल के परिजन को हार्डिंग पार्क के समीप फिरौती की रकम लेकर आने को कहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी अपहरणकर्ता को हार्डिंग पार्क के समीप से धर दबोचा और साथ ही राहुल को भी सकुशल बरामद कर लिया| पुलिस ने इस अपरहण के मामले को मात्र 2 घंटे के अन्दर सुलझा दिया| यह पटना पुलिस के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है|