धारा 370 पर बोली जेडीयू-‘बीजेपी की तरह हमारा स्टैंड भी क्लियर है, घाटी में भय का माहौल’
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां जम्मू काश्मीर के मौजूदा हालात और केन्द्र सरकार के रूख को देखते हुए लगातार कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं। यह सवाल लगातार बड़ा होता जा रहा है कि सरकार क्या धारा-370 को लेकर कोई फैसला लेने जा रही है, क्या केन्द्र सरकार 35 ए को लेकर कोई फैसला लेगी? सवाल यह भी कि क्या जम्मू काश्मीर में इस बार कुछ बड़ा होने जा रहा है? इन सवालों के बीच जेडीयू ने एक बार फिर दुहराया है कि वो धारा 370 के हटाये जाने के पक्ष में नहीं है। जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है, उससे घाटी में भय का माहौल है.
सरकार द्वारा अमरनाथ यात्री को रोका जा रहा है. सैलनियों को वापस आने के लिए कहा गया है. ऐसे में सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसके इरादे क्या हैं? केसी त्यागी ने आगे कहा कि जिस तरह से जम्मू और कश्मीर में पेट्रोल पम्प और एटीएम पर लाइनें लग रही हैं. उससे लोगों में संशय का माहौल बना हुआ है. जैसे बीजेपी को अपने पॉलिटिकल स्टैंड पर गर्व है वो अपने रूट से चिपकी हुई है. वैसे ही जेडीयू भी अपने स्टैंड पर कायम है. हम धारा 370 को हटाने के पक्ष में नहीं हैं. अगर सरकार इस पर कदम आगे बढ़ाती है तो हम अपनी बात कहेंगे कि सभी लोगों को विश्वास में लेकर आगे बढ़ें.दरअसल जम्मू कश्मीर में सेना की बढ़ती हलचल से सभी हैरान हैं. राजनीतिक दल सरकार से सवाल कर रहे हैं. अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.
राज्यपाल और सेना की तरफ से कुछ बयान आए हैं लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी सामने नहीं आ पाया है, जिसके बाद ये कहा जा सके कि इसी वजह से घाटी में सेना की इतनी भारी तैनाती की जा रही है. वहीं जम्मू काश्मीर के हालात को लेकर ताजा अपडेट यह है कि वहां के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को आधी रात को नजरबंद कर दिया गया है। कुछ नेता हिरासत में भी लिये गये हैं। जम्मू काश्मीर मंे धारा 144 लागू है, मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
Comments are closed.