City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू-बीजेपी आमने-सामने, जेडीयू बोली-‘बीजेपी से खौफ में हैं मुस्लिम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू बीजेपी आमने-सामने, जेडीयू बोली-‘बीजेपी से खौफ में हैं मुस्लिम

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मूर्मू ने बीजेपी पर बेहद तगड़ा हमला किया है। सालखन मूर्मू आज पटना में थे और पटना में उन्होंने सीएम सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। सीएम के साथ बैठक के बाद झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मूर्मू मीडिया से मुखातिब हुए और बीजेपी पर बेहद आक्रामक हमला किया। सालखन मुर्मू ने कहा है कि बीजेपी के शासन से मुस्लिम और आदिवासी समाज के लोग डरे हुए हैं। जेडीयू इस डर को खत्म कर झारखंड में नया विकल्प देने की कोशिश करेगा।

शनिवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के बाद सालखन मुर्मू आज पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सालखन मुर्मू ने कहा की झारखंड की जनता ने चार बार जेएमएम और चार बार ही बीजेपी को मौका देकर देख लिया अब नए विकल्प की बारी है।

जेडीयू नीतीश कुमार के मॉडल वाला शासन झारखंड की जनता को देना चाहता है। सालखन मूर्मू ने जो बयान दिया है उससे बिल्कुल स्पष्ट है कि जेडीयू विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने वाली है। जाहिर है झारखंड में बीजेपी को लेकर जेडीयू का हमलावर रूख बिहार और झारखंड दोनों की राजनीति को गर्म रखेगा।

.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.