City Post Live
NEWS 24x7

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाप जी गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाप जी गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : रंगदारी और गोलीबारी को लेकर पटना पुलिस को कामयाबी हाथ लगीं है. राजधानी पटना से सटे बिक्रम में रंगदारी की घटना पर अंकुश लगाते हुए बाप जी गैंग के मुख्य सरगना बिक्रम चौथिया निवासी चुनमुन को पुलिस ने आराप गाँव से गिरफ्तार कर लिया है. उसपर बिक्रम थाने में लगभग आधा दर्जन लूट और रंगदारी का मामला दर्ज है. उसके पास से एक देशी कट्टा और एक गोली पुलिस ने बरामद किया है. बता दें पिछले हफ्ते रोड कंस्ट्रकशन कंपनी पर गोली बारी  कर कंपनी के मालिक से रंगदारी माँगने में भी इसकी भुमिका थी. जिस वक्त गोली चलाई गई थी उस समय बाइक पर चुनमुन भी  बैठा हुआ था. पुलिस के सामने चुनमुन ने कबूल किया है कि उसने बिक्रम बाजार के दुकानदारो से रंगदारी की माँग करता था. दुकानदारो को बाप जी गैंग के नाम पर रुपये देने को धमकी देता था.

इससे पहले पुलिस ने बिक्रम बाजार में उसको घुमाया और कौन कौन दुकान से रंगदारी की माँग की है उसकी भी पुष्टि की. आपको बताते चले कि रंगदारों से बिक्रम बाजार में इन दिनों बाप जी गैंग से व्यवसायी डरे हुए हैं. आये दिन किसी न किसी दुकानदार से रंगदारी की माँग हो जा रही है, रंगदारी नहीं देने पर एक दुकानदार की हत्या भी हो चुकी है. अब बिक्रम में रंगदारो से निबटने के लिये वहाँ के व्यवसायी अपने दुकानों पर डंडा और त्रिशूल लेकर बैठ रहे है. महिलाएं आत्म रक्षा के लिए लाल मिर्च का पाउडर रखती है. अब देखना होगा कि इस गिरफ्तारी के बाद बिक्रम के दुकानदारो में डर खत्म होता है या डर रहता है. पुलिस हमेशा रंगदारी को लेकर गिरफ्तार करती आई है लेकिन बिक्रम में एक रंगदार गिरफ्तार होता है तो दूसरा तैयार रहता है. इसलिए इन दिनों बिक्रम में रंगदारी की घटना अब आम हो गयी है.

पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.