City Post Live
NEWS 24x7

भूषण सिंह मामले पर पंडारक थानेदार की सफाई-‘मैं नहीं पहचानता था, अब होगी कार्रवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

भूषण सिंह मामले पर पंडारक थानेदार की सफाई-‘मैं नहीं पहचानता था, अब होगी कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइवः वाॅयस सैंपल देने पुलिस मुख्यालय पहुंचे अनंत सिंह के साथ नजर आने वाले वांडेट क्रिमिनल भूषण सिंह के मामले में पटना एसएसपी ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिये हैं और इस मामले में पंडारक थानेदार पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। एसएसपी पटना ने गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण एसपी को जांच का आदेश दिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी भूषण सिंह से पंडारक पुलिस के सांठगांठ है। हालांकि थानेदार का कहना है कि हमारी ड्यूटी कमरे के अंदर लगी थी जहां अनंत सिंह का वॉइस रिकॉर्डिंग होना था वहां एफएसएल विशेषज्ञ भी मौजूद थे कमरे में सिर्फ विधायक ही पहुंचे थे।थानाध्यक्ष का कहना है कि कमरे के अंदर जहां मैं मौजूद था वहां भूषण सिंह नहीं आया था वो बाहर रह गया था और मैं भूषण सिंह को पहचानता भी नहीं क्योंकि हमारी पोस्टिंग पंडारक थाने में 22 दिसंबर 2018 की है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.