काश्मीर पर बोले गिरिराज-‘आम काश्मीरी खुश है, आतंकी और आतकिंयों को समर्थन देने वालों को लग रहा डर’
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्र सरकार ने जम्मू काश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती और अमरनाथ तीर्थ यात्रियों को वापस बुलाये जाने पर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जम्मू काश्मीर में केन्द्र सरकार कुछ बड़ा करने की तैयारी में है? इस पर अब केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा है किगिरिराज सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला जैसे लोगों के गैंग ने हमेशा कश्मीर की राजनीति और यहां के शांतिप्रिय लोगों को भड़काने का काम किया है.
कश्मीर के लोग ख़ुश हैं क्योंकि उन्हें पढ़ाई, रोजगार और बेहतर माहौल की सुविधा मिल रही है. हालांकि इसी गैंग को डर जरूर है, इसलिए इन्हें चैन नहीं आ रहा है.उन्होंने कहा कि 35ए और धारा 370 को लेकर सरकार को डिस्टर्ब करना और लोगों में भय पैदा करने का हथकंडा है. अगर दहशत में कोई है तो वह महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता हैं. लोगों में कोई दहशत नहीं और उन्हें भारत की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है. ये उनको सम्मान की नजर से देखते हैं क्योंकि ये हैं तो सुरक्षित हैं.
Comments are closed.