सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हवाला कारोबार से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. सबसे ख़ास बात ये है कि हवाला के इस कारोबार से बिहार के कई राजनेताओं के तार भी जुड़े हैं. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बिहार में चल रहे हवाला के कारोबार का बिहार के व्यवसायियों के साथ साथ सफेदपोशों के साथ भी कनेक्शन सामने आ रहा है.गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस द्वारा 66 लाख रूपों के साथ पकड़े गए हवाला कुरियर के सी डीआर की जांच में ये खुलासा हुआ है.अब मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है.
पुलिस को हवाला कुरियरओ के कॉल डिटेल की पड़ताल के दौरान व्यवसायियों के साथ-साथ कई नेताओं के मोबाइल भी नंबर मिले हैं. मंगलवार को जक्कनपुर पुलिस ने विकास और प्रशांत नामक दो युवकों को 66 लाख रुपये के साथ पकड़ा था. पुलिस के गिरफ्त में आते हैं विकास और प्रशांत ने अपने मोबाइल से सारे नंबरों को डिलीट करना शुरू कर दिया.
पुलिस को जब नंबर डिलीट किये जाने की आशंका हुई तो उसने सॉफ्टवेयर की मदद से सीडीआर को खंगालना शुरू किया. सीडीआर से यह बात सामने आई कि इन लोगो का कनेक्शन न सिर्फ व्यवसायियों से है बल्कि सफेदपोशों से भी इनके गहरे रिश्ते हैं. आयकर विभाग की टीम ने इन दोनों हवाला कुरिअरो से पूछताछ की है, इनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. मोबाइल के सीडीआर के मुताबिक जिन पांच नंबरों पर कॉल किया गया वो सियासतदानों के हैं.लेकिन अभी न तो पुलिस और ना ही आयकर विभाग हवाला के कारोबार से जुड़े नेताओं के नाम का खुलासा किया है.सूत्रों के अनुसार नेताओं से पूछताछ के बाद आश्वस्त हो जाने के बाद आयकर विभाग उनके नाम सार्वजानिक करेगा.
Comments are closed.