आलीशान बंगला बनाने को विधायकों को सरकार देगी पॉश इलाके में सस्ती जमीन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधायकों की बहार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विधायकों के लिए सोसायटी बनाकर पटना में घर बनाने के लिए 2-2 कट्ठा जमीन आवंटित करने की तैयारी में है.लेकिन इस स्कीम का फायदा केवल वहीँ विधायक उठा पायेगें जिनका पटना में अपना मकान नहीं है.ये जमीन राजधानी पटना के पॉश इलाके में दी जायेगी. दो-दो कट्ठा जमीन और आलीशान बंगला बनाने के लिए ऋण भी सरकार देगी. पटना के आशियाना नगर-दीघा रोड में इन विधायकों को दो-दो कट्ठा जमीन आवंटन करने की योजना है. वर्तमान में, बिहार में विधान सभा के 243 सदस्यों (MLA) और विधान परिषद (MLC) के 75 सदस्यों सहित 318 विधायक हैं.
बिहार राज्य सहकारी संघ और बिहार भूमि विकास बैंक इस सोसाइटी के लिए नोडल एजेंसी होगी. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार इसके अध्यक्ष होगें. बिहार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर इसके सचिव हैं और भाजपा विधायक सचिंद्र कुमार इसके कोषाध्यक्ष हैं.मंत्री श्रवण कुमार के अनुसार मानसून सत्र खत्म होने तक 150 विधायकों ने इसके लिए फॉर्म भी जमा करवा दिया है. विधायकों में जमीन पाने को लेकर होड़ मची है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में लगभग 600 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर विधायकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले आलीशान डुप्लेक्स बंगलों का निर्माण करवाया है. आलीशान सरकारी बंगले सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र संख्या के अनुसार आवंटित किए जाने की योजना है. कई विधायक, जो पुराने आवासीय फ्लैटों के रहने लायक नहीं होने के बाद से किराए पर बाहर रहते है उन्हें इस साल दिसंबर तक कब्जा भी दे दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पहलीबार इस तरह का स्कीम शुरू नहीं हो रहा है.प्रदेश के कई विधायकों को वेटनरी कॉलेज के पास पहले से आवासीय कॉलोनी में भूखंड आवंटित है. इसमें राधानंदन झा, लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, रामविलास पासवान, रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, नंद किशोर यादव और अन्य दिग्गज नेताओं का घर है. हालांकि कई विधायकों ने अपने आवंटित भूखंडों को या तो बेच दिया है या फिर उसे किराये पर लगा दिया है. बताया जा रहा है कि यह सहकारी समिति के नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन है.
Comments are closed.