आईआरसीटीसी घोटालाः लालू-राबड़ी और तेजस्वी पर तय हो सकते हैं आरोप, सीबीआई ने कोर्ट में रखी बात
सिटी पोस्ट लाइवः बहुचर्चित आईआरसीटीसी घोटाले में लालू परिवार की मुश्किल और बढ़ने वाली है। दिल्ली के साउथ एवेन्यू की विशेष अदालत में आज इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर अदालत में अपनी बात रखी। हांलाकि सुनवाई के लिए तेजस्वी यादव कोर्ट नहीं पहुंचे थे।
इसके पहले की सुनवाई में तेजस्वी यादव की इस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था कि सीबीआइ के आरोप पत्र पर फैसला होने तक इस मामले से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) के मुकदमे में आरोप पत्र पर बहस रोक दी जाए। अदालत ने कहा कि सीबीआइ व इडी की सुनवाई अलग-अलग चलेगी। इसके बाद आज सीबीआइ ने अदालत में अपना पक्ष रखा। सीबीआइ ने अदालत में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर अपना पक्ष रखा। अब मामले की अगली सुनवाई पांच अगस्त को होगी, जिनमें आरोप तय कर दिए जाने की संभावना है।
Comments are closed.