City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में डाक्टरों की हड़ताल, पीएमसीएच में मरीज बेहाल, ओपीडी सेवाएं बंद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में डाक्टरों की हड़ताल, पीएमसीएच में मरीज बेहाल, ओपीडी सेवाएं बंद

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में डाॅक्टरों ने हड़ताल कर दी है और हड़ताल की वजह से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को खासी परेशानी हो रही है। बिहार के बड़े सरकारी अस्पतालों में दूर-दराज इलाकों से पहुंचने वाले मरीजों का तो और भी बुरा हाल है। डाॅक्टरों की हड़ताल की वजह से ओपीडी सेवाएं बुरी तरह बंद है जिसका असर स्वास्थय व्यवस्था पर पड़ने लगा है। पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भी यही आलम हैं। भारी संख्या में इलाज के लिए आए मरीजों को निराशा हाथ लग रही है ओपीडी सेवाएं बंद होने की वजह से वे परेशान हो रहे हैं।

पटना के पीएमसीएच में डॉक्टरों की हड़ताल होने के बाद भी पर्चा कट रहा है. पर्चा कटवा कर लोग लाइन में इलाज के लिए खड़े हैं.वहीं हड़ताल के कारण ड़ॉक्टर्स इलाज नहीं कर रहे हैं, जिससे मरीज बेहाल हैं. दूर-दराज से आने वाले मरीज हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा परेशान हैं.आपको बता दें कि लोकसभा से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक, 2019 पास होने के खिलाफ डॉक्टरों ने पूरे देश में हड़ताल किया है.

इस हड़ताल में पटना सहित पूरे बिहार के निजी और सरकारी डॉक्टर शामिल हैं. इस दौरान ओपीडी और वार्ड में डॉक्टर सेवाएं नहीं दे रहे हैं हांलाकि इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से दूर रखा गया है और हड़ताल के बावजूद भी इमरजेंसी सेवाएं बहाल हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.