City Post Live
NEWS 24x7

चेन स्नेचिंग और बाइक लुटेरे गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को थी कई दिनों से तलाश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चेन स्नेचिंग और बाइक लुटेरे गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को थी कई दिनों से तलाश

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पटना एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर मनेर , बिहटा, नेउरा ओपी पुलिस ने छापेमारी कर अंतर ज़िला बाइक चोर गिरोह का भांडा फोड़ा हैं। पुलिस ने इस 6 लोगों को बाइक के साथ इस मामले गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अपराधी दिन में चेन स्नैचिंग और रात में हाइवे पर राहगीरों के साथ लूटपाट और बाइक चोरी करते थे।

बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि लगातार बढ़ रहे लूट की वारदात को लेकर एसएसपी गरिमा मलिक ने दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। जिसमें मनेर थानाध्यक्ष, बिहटा थानाध्यक्ष और नेउरा ओपी थानाध्यक्ष शामिल थे। पुलिस को इस मामले में पहली सफ़लता तब मिली जब मनेर से एक अपराधी को गिरफ़्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के अन्य 5 सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया। वहीं कुछ अपराधियों के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटी गई बाइक, 6 मोबाइल और 19 हजार कैश बरामद किया है। पुलिस ने इन लुटेरों के मोबाईल को इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलान्स पर रख गया था। गिरफ़्तार लूटेरों हाइवे पर बाइक, चेन लूटते थे। गिरफ्तार अपराधियों को मनेर और बिहटा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है। जिनपर दर्जनों लूट के प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।

निशांत कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.