City Post Live
NEWS 24x7

वायरल ऑडियो मामला : बाहुबली विधायक अनंत सिंह से होगी पूछताछ, वाॅयस सैंपल की भी हो सकती है जांच

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

वायरल ऑडियो मामला : बाहुबली विधायक अनंत सिंह से होगी पूछताछ, वाॅयस सैंपल की भी हो सकती है जांच

सिटी पोस्ट लाइवः हत्या की साजिश के एक मामले में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मोकामा विधायक पर हत्या की इस साजिश में संलिप्तता का आरोप है। हाल में अनंत सिंह का एक कथित आॅडियो भी वायरल है। आॅडियो के वायरल होने के बाद अनंत सिंह पर पुलिस का शिंकजा कस सकता है। खबर है कि वायरल आॅडियो मामले में अनंत सिंह से पुलिस पूछताछ भी कर सकती है और उनका वायल सैंपल भी लिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्ना ने कहा है कि पंडारक मामले में जरुरत पड़ी तो विधायक अनंत सिंह से पूछताछ होगी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। अभी तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी ने कहा कि पंडारक मामले में अभी तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे का अनुसंधान होगा। सूत्रों के मुताबिक पटना पुलिस ऑडियो वायरल मामले में विधायक अनंत सिंह का वॉयस सैंपल की जांच करा सकती है।

पंडारक में बीते 14 जुलाई को पुलिस ने भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के इरादे से पंडारक पहुंचे तीन अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा गया था। उन अपराधियों ने पूछताछ में कई लोगों के नाम बताए हैं। जिसमे एक नाम मोकामा विधायक अनंत सिंह का भी है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गए है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अपराधियों ने अनंत सिंह का सीधे तौर पर नाम लिया हैं वहीं वायरल ऑडियो को प्रथम दृष्टा में सही पाया गया हैं ।

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.