City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षा मंत्री के दहेज वाले बयान से भड़क गये हैं नियोजित शिक्षक-‘हमारी हैसियत न नापिए शिक्षा मंत्री जी’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शिक्षा मंत्री के दहेज वाले बयान से भड़क गये हैं नियोजित शिक्षक-‘हमारी हैसियत न नापिए शिक्षा मंत्री जी’

सिटी पोस्ट लाइवः समान काम समान वेतन को लेकर हीं सरकार पर पहले से आक्रामक बिहार के नियोजित शिक्षक अब शिक्षा मंत्री के बयान से भड़क गये हैं। दरअसल आज शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अपने गांव की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों का सोशल वैल्यू बढ़ गया है और उनके दहेज भी ज्यादा मिलने लगा है। शिक्षा मंत्री के इस बयान पर नियोजित शिक्षकों की प्रतिक्रिया सामने आयी है। बिहार परिर्वतनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने कहा है कि शिक्षामंत्री का त्रिस्तरीय वार्ता वाला शिगूफा ऐसे ही नहीं आया है। जो सरकार या मंत्री चार साल में सेवा-शर्त नहीं बना पायी है वो अब बात से सारे मसले हल करना चाहती है…..?

आज विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने नियोजित शिक्षकों के सोशल वैल्यू बढ़ने की बात कहकर मजाक उड़ा रहे है। साथ ही कह रहे थे कि नियोजित शिक्षकों का दहेज बढ़ गया है। ये है उनकी मानसिकता हाय रे शिक्षा मंत्री अब आपनियोजित शिक्षक की हैसियत नाप रहे है और रिश्तेदारी खोज रहे है? इससे बड़ा बेहूदा मजाक कुछ नहीं हो सकता। माननीय मंत्री जी शिक्षक दिवस आने में अभी 40 दिन बचें है…. और शिक्षकों का क्या मांग है आप और आपकी सरकार भलीभांति जानते हैं।

आप सकारात्मक कदम आगे बढ़ाइए बिहार के नियोजित शिक्षक आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन गाँधी मैदान में महाधरना सह् वेदना प्रदर्शन के आंदोलन कार्यक्रम ने बिहार सरकार की हवा निकाल दी है। विचार किजिए की शिक्षक दिवस के दिन बिहार राज्य सहित सम्पूर्ण देश में सरकारी व निजी विद्यालयों के शिक्षक, बच्चें, अभिभावक व सरकारें शिक्षा के बारे में बात करते हुए शिक्षकों को सम्मानित कर रहें होगें वहीं बिहार के चार लाख शिक्षक अपनी बदहाली, फटहाली व सम्मान वापसी के लिए गांधी मैदान में अपने मुंह पर काली पट्टी लगाकर वेदना का प्रदर्शन कर रहे होगें । यह आंदोलन निश्चित रूप से बिहार सरकार के लिए भविष्य में असहज स्थिति पैदा करेगी और यदि कहीं देशी व विदेशी मीडिया में इस आंदोलन को जगह मिल गई तो फिर तथाकथित सुशासन बाबू के छवि का क्या होगा…?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.