तीन तलाक पर एनडीए में बढ़ा बवाल-‘बीजेपी सांसद ने कहा- सामाजिक बहिष्कार करेंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः संसद में आज तीन तलाक बिल पेश होने वाला है और इस बिल के बहाने जेडीयू और बीजेपी के बीच का घमासान और बढ़ सकता है इस बात के पूरे कयास हैं। जेडीयू की राय तीन तलाक बिल पर अलग रही है और पार्टी ने पहले हीं एलान किया है कि वो संसद में तीन तलाक बिल का विरोध करेगी। दूसरी तरफ बीजेपी ने भी जेडीयू को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बीजेपी के राज्यसभा संासंद राकेश सिन्हा का एक बयान सामने आ रहा है। उन्होंने तीन तलाक बिल का विरोध करने वाली पार्टियों को सामाजिक बहिष्कार की धमकी दी है।
बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा है कि तीन तलाक बिल का विरोध करने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। राकेश सिन्हा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम महिलाओं को पिंजरे में बंद देखना चाहती है। महिलाओं के सम्मान न्याय और सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक बिल मोदी सरकार लेकर आई है और जो कोई भी इसका विरोध करेगा उसका सामाजिक रुप से बहिष्कार किया जाएगा। सांसद राकेश सिन्हा के बयान के बाद अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या तीन तलाक बिल पर बीजेपी का समर्थन नहीं करने वाले जेडीयू का भी बहिष्कार किया जाएगा?
Comments are closed.