City Post Live
NEWS 24x7

सुदेश महतो ने सूखे को लेकर सीएम को लिखा पत्र

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सुदेश महतो ने सूखे को लेकर सीएम को लिखा पत्र

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर राज्य में सूखे से उत्पन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस साल झारखंड में मानसून लगभग 12 दिनों विलम्ब से आया है, जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उस हिसाब से पूरे राज्य में सामान्य से 40 फीसदी कम बारिश हुई है। अभीतक प्रदेश में औसत 399.4 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी पर वास्तव में केवल 237.7 मिलीमीटर बारिश हुई है। किसानों और खेतिहर मजदूरों के बीच हताशा-निराशा के स्वर सुनाई पड़ रहे हैं। अबतक 70 प्रतिशत से अधिक धान का बिचड़ा लग जाना चाहिए था लेकिन केवल 20 प्रतिशत ही बिचड़ा लग पाया है। किसानों के बिचड़े पानी के अभाव में सूख रहे हैं। जिनके बिचड़े तैयार हैं, वे पानी के इंतजार में रोपा नहीं कर पा रहे। बारिश नहीं होने से राज्य का बड़ा इलाका सूखे की चपेट में है। पठारी इलाकों में स्थिति और भी चिंताजनक है। झारखंड में 1200-1300 मिमी बारिश होती रही है और वर्षा का अधिक पानी बह जाता है। सिंचाई के क्षेत्र में राज्य ने प्रगति की है लेकिन इस हाल में हम नहीं खड़े हो सके हैं कि बारिश की कमी की भरपाई कर सकें। उन्होंने पत्र में  सूखे के हालत की उच्चस्तरीय समीक्षा करने की मांग की है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.