City Post Live
NEWS 24x7

देश-दुनिया की 8 बड़ी खबरें, विमान में धुआं, लालू के साथ तेजस्वी, बाढ़ ,ईरान-ब्रिटेन में बवाल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

देश-दुनिया की 8 बड़ी खबरें, विमान में धुआं, लालू के साथ तेजस्वी, बाढ़ ,ईरान-ब्रिटेन में बवाल

1.

बेंगलुरू से पटना आ रहे विमान में उस समय हंगामा मच गया जब हर तरफ धुवां नजर आने लगा. विमान के यात्रियों और विमानकर्मियों के बीच अफरा तफरी मच गई. विमानकर्मियों ने जांच पड़ताल शुरू की तो एक यात्री सिगरेट पीते पकड़ा गया. जिसे विमान के लैंड करते ही पटना एयरपोर्ट पर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया.यात्री इंडिगो विमान के टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था. टॉयलेट में धुआं निकलते देख एयर होस्टेस पहले तो विमान में आग लगने की आशंका व्यक्त की, लेकिन बाद मे पता चला कि एक यात्री टॉयलेट मे सिगरेट पी रहा था.इस मामले में इंडिगो के सहायक सुरक्षा प्रबंधन ने पटना के एयरपोर्ट थाने में एफ़आईआर दर्ज कराई है.गिरफ़्तार यात्री ने बताया कि वो एक तीली रख कर माचिस का डिब्बा अपने साथ लाया था. पटना एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश नेगी के मुताबिक पुलिस इस मामले की आगे जांच करेगी.

2.

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में बाढ़ से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 168 तक पहुंच गया है. करीब 66 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. 130 राहत शिविरों में एक लाख से अधिक लोगों ने शरण ली हुई है.बीते तीन दिन में बाढ़ का दायरा तेज़ी से फैला है और जान-माल का नुकसान हो रहा है. बाढ़ की चपेट में रोज़ाना नए-नए इलाक़े आ रहे हैं. बाढ़ में घर छोड़ चुके कई लोग अब सामान्य जिंदगी दोबारा जीने की चिंता में घुल रहे हैं. मुश्किल से उबरने की उम्मीद बनाए रखना भी बड़ी चुनौती बन गया है.बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या करीब 55 लाख तक पहुँच गई हैरान करने वाला तथ्य ये है कि 16 जुलाई को जब महज 26 लाख आबादी बाढ़ की चपेट में थी राहत और बचाव के लिए जिन 125 मोटरबोटों के साथ एनडीआरएफ़/एसडीआरएफ के 796 कर्मचारियों को लगाया गया था उनकी संख्या आज  बाढ़ प्रभावितों की संख्या 55 लाख पहुंच जाने के वावजूद उतनी ही है.यानी रहत बचाव कार्य में भारी कोताही सामने आ रही है.

3.

आज आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के नेताओं के साथ रांची रिम्स पहुंचे. उन्होंने अपने पिता लालू यादव से मुलाक़ात की. तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी और रघुवंश प्रसाद  भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि लोक सभा चुनाव के बाद पहलीबार तेजस्वी यादव लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं. लोक सभा चुनाव के बाद वो एक महीने तक गायब थे .पटना लौटने के बाद भी वो पार्टी के कामकाज में ज्यादा रूचि नहीं ले रहे हैं.सदन में भी कभी कभार ही पहुँचते हैं. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव से नाराज हैं. वो पार्टी की कमान पूरी तरह से अपने हाथ में लेना चाहते हैं.

4.

लोकसभा में केंद्र सरकार ने सूचना का अधिकार कानून में संशोधन बिल 2019 पेश कर दिया है. विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है. इस प्रस्तावित बिल में प्रावधान है कि केंद्र सरकार मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्तों और राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्तों की सैलरी-भत्ते, सेवा और शर्तें तय करेगा.विपक्ष ने इसे कमजोर करने की कोशिश बताया है. वहीं सरकार ने कहा है कि बिल का मकसद कानून को संस्थागत रूप देना है.

5.

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने से जुड़े मुकदमे की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश से शुक्रवार को कहा कि इसकी सुनवाई अगले नौ महीनों के भीतर पूरी कर फ़ैसला सुनाया जाए.इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कई अन्य नेता अभियुक्त हैं.जस्टिस रोहिंग्टन नरीमन और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि इस मामले में गवाहों के बयान छह महीने के भीतर दर्ज कर लिए जाएं.कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस मुकदमे की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश का कार्यकाल नौ महीने बढ़ाने को भी कहा है. विशेष न्यायाधीश 30 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं.

6.

ईरान ने हॉरमुज की खाड़ी में ब्रिटेन के एक जहाज स्टेना इम्पेरो को कब्जे में ले लिया है. इस जहाज पर करीब 23 लोग सवार थे. ईरान का कहना है कि ये जहाज अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों का पालन नहीं कर रहा था. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा है कि वो ईरान द्वारा ब्रिटेन के जहाज को कब्जे में लेने से बेहद चिंतित हैं. ब्रिटेन इस पर मजूबती से जवाब देगा.इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान ने ब्रिटेन का एक और जहाज पकड़ा था जिसे छोड़ दिया गया है.हंट ने चेतावनी भी दी ईरान के इस कदम के गंभीर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. नौपरिवहन की स्वतंत्रता को बनाए रखना चाहिए. हम सोच समझकर और मजबूती से जवाब देंगे. अगर हालात जल्द ही नहीं सुलझते तो उसके गंभीर परिणाम होंगे.”वहीं, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन का साथ देने की बात करते हुए ईरान के इस कदम की आलोचना की है.

7.

ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ाएर बोल्सनारू ने देश के राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान पर आरोप लगाया है कि वो अमेजन के जंगलों में कटाई के स्तर को बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहा है.उन्होंने कहा कि संस्थान विदेश में ब्राज़ील की छवि ख़राब करना चाहता है. बोल्सनारू के इस बयान से पहले सेटेलाइट डाटा के आधार पर एक रिपोर्ट छापी गई थी कि पिछले दो हफ्तों में अमेजन के जंगलों में आग के मामले 70 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं.बोल्सनारू ने इसके लिए संस्थान के निदेशक को ज़िम्मेदार ठहराया है. वहीं, संस्थान का कहना है कि उसका डाटा 95 प्रतिशत से ज़्यादा सटीक था.

8.

बीजेपी के राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा है कि  मॉब लिंचिंग की बढती घटनाओं की सबसे बड़ी वजह  न्याय प्रक्रिया में होने वाली देरी है.जबतक न्याय प्रक्रिया को तेज नहीं किया जाएगा लोग ऐसे ही कानून को अपने हाथ में लेते रहेगें.बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने कहा है कि हमारी न्याय प्रक्रिया में देरी होने की वजह से जनआक्रोश बढ़ा है और इसके चलते मॉब लीचिंग की घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर चार्जशीट होती है और एक या दो महीने में सजा हो जाती तो जनता का विश्वास बना रहता है, लेकिन यहां तो डेट पर डेट दिया जाता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.