City Post Live
NEWS 24x7

RSS जासूसी मामला : JDU-BJP में सुलह का दावा फिस्स, गिरिराज ने बोला हमला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

RSS जासूसी मामला: JDU-BJP में सुलह का दावा फिस्स, गिरिराज ने बोला हमला

 सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के नेता ये दावा कर रहे हैं कि RSS की बिहार सरकार द्वारा की जा रही जासूसी को लेकर अब जेडीयू -बीजेपी के बीच अब कोई गलतफहमी नहीं है. इस मसले पर बिहार के वरिष्ठ नेताओं में बात हो गई है. जेडीयू के नेताओं का कहना है कि आरएसएस के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जारी पत्र के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी नहीं थी.लेकिन इस सुलह के दावे की खबर के बीच केन्द्रीय मंत्री ,बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का बडा बयान सामने आया है. गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार द्वारा RSS की जासूसी को एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि RSS हमारा मत्री संगठन है और उसकी खुफियागिरी बर्दाश्त के बाहर है.

गिरिराज सिंह ने गृह विभाग की इस सफाई पर भी उंगुली उठाया है कि इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई जानकारी नहीं थी. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये आदेश ऊपर से आया है. अगर मुख्यमंत्री RSS से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे तो बीजेपी नेता बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से जानकारी मांग लेनी चाहिए न कि इस तरह से खुफियागिरी करानी चाहिए थी.गिरिराज सिंह ने कहा कि RSS का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. RSS पार्टी और सरकार से ऊपर है क्योंकि उसका अजेंडा देश की सुरक्षा और एकता है.

गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह न तो बीजेपी के प्रवक्ता हैं और ना ही पार्टी के वैसे नेता जो बीजेपी- जेडीयू के बीच कैसा रिश्ता होगा तय करें.केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह बडबोला नेता बताते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने ऐसे ही बडबोले नेताओं को नसीहत दी थी लेकिन ये आदत से लाचार हैं.केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी के बीच कोई विवाद नहीं. गठबंधन बिलकुल मजबूत है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.