बाढ़ का कहर जारी, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 67 के पार, सबसे अधिक मौतें मोतिहारी में
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ का कहर लोगों के ऊपर प्रलय बनकर टूटा है. एक तरफ बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर राखी है तो दूसरी तरफ नदियों का बढ़ता जलस्तर. वहीँ अब तक इस प्रलय में तक़रीबन 67 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि मोतिहारी में बाढ़ से सबसे ज्यादा क्षति हुई है. यहां अब तक 26 लोगों कि बाढ़ से मौत हो चुकी हैं. जबकि कई गायब बताये जा रहे हैं. वहीं पूर्णिया में बाढ़ से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. सीतामढ़ी में 13 मौत, अररिया में बाढ़ से अब तक 10, लोगों की मौत हुई है वहीं शिवहर में बाढ़ से अब तक , मधुबनी में 7 की मौत, दरभंगा में 5 की मौत, किशनगंज में 4 लोगों की मौत हुई है. सहरसा की बात करें तो यहां कोसी नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत हुई है वहीं सुपौल में भी बाढ़ से मौत का आंकड़ा 2 है.
बिहार के 14 जिले इस बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घटने की भी खबर है जिससे वहां की स्थिति सामान्य होने के आसार हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर दरभंगा और मधुबनी जिले में हुआ है. कथित तौर पर कहा जा सकता हैं कि राज्य भर में बाढ़ का कहर लगातार जारी हैं सभी लोग अपने घर से बेघऱ हो गए है. लोगों का सरकार पर से भरोसा उठ गया तो अब भगवान को याद कर रहे है. कुछ जगहों पर लोगों ने रुठी बागमती को मनाने के लिए पुजा अर्चना तक कर रहे हैं. जाहिर है हर साल इस भीषण बाढ़ की समस्या से लाखों लोग बेघर हो जाते हैं. हाजरों जिंदगियां तबाह हो जाती है.
Comments are closed.