राजद कार्यकर्ताओं से तेजस्वी की अपील-‘अपने-अपने जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करें’
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएं और बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करें। तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिए यह अपील पार्टी के कार्यकर्ताओं से की है। उन्होंने लिखा हे कि-‘ राजद कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अपने-अपने जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में यथासंभव मदद करें। प्रशासन से संपर्क स्थापित कर समस्याओं के निराकरण एवं उचित सुविधा मुहैया कराने में सहयोग करें।’
राजद कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अपने-अपने जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने में यथासंभव मदद करें। प्रशासन से संपर्क स्थापित कर समस्याओं का निराकरण एवं उचित सुविधा मुहैया कराने में सहयोग करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 14, 2019
इससे पहते तेजस्वी यादव ने बाढ़ को लेकर सरकार पर हमला किया था। इससे पहले तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा-‘बिहार के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं! उत्तर बिहार की नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है! जान, माल, फसल, मवेशी का लगातार नुकसान हो रहा है! पर आत्ममुग्ध सरकार व बेपरवाह प्रशासन मदमस्त है! आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की इन्हें क्यों चिंता होगी? आखिर दोष प्रकृति को जो देना है।’
Comments are closed.