City Post Live
NEWS 24x7

बिक्रम : रंगदारी के डर से लोगों में भय का माहौल, रंगदारों ने फिर दी दुकानदारों को धमकी

नहीं थम रहा है रंगदारी का मामला, रंगदारों के डर से दुकानदारों ने बंद किए दुकान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिक्रम : रंगदारी के डर से लोगों में भय का माहौल, रंगदारों ने फिर दी दुकानदारों को धमकी

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना सट्टे बिक्रम थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने में पटना पुलिस विफल साबित हो रही है. यहां अपराधियों में पुलिस का थोड़ा सा भी भय नही है, अब दिन हो या रात जब जी चाहे फायरिंग कर देते हैं, और रंगदारी की मांग करने लगते हैं. ताज़ा मामला शनिवार को बिक्रम प्रखंड मुख्यालय के सामने तीन दुकानदारों से मोबाइल पर रंगदारी की मांग की गई है. बीते शाम को चंपारण मीट दुकान के पास हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया था तो दूसरे दिन मोबाइल फोन से तीन दुकानदारों से रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

इस घटना के बाद सभी दुकानदार अपनी -अपनी दुकानें बंद कर सुरक्षा को लेकर चिंतित है. सभी दुकानदार पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. डीएसपी के निर्देश पर बिक्रम थाना अध्यक्ष ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन जुट गई है. आपको बताते चलें कि बिक्रम थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले ही विक्रम पुलिस ने रंगदारी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी थी. जिसके बाद फिर लगतार बाजार में हवाई फायरिंग कर अपराधियों ने गोली चलाकर पुलिस और व्यापारियों की नींद हराम कर दी. यहां डेढ़ माह पहले भी हवाई फायरिंग कर कई घटनाएं घट चुकी है.

रंगदारी की मांग को लेकर लोग मामला दर्ज करा चुके हैं. हद तो ये है कि बावजूद बिक्रम में रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकानदार की हत्या हो चुकी है. हत्या के बाद दुकानदारों ने 4 दिनों तक विक्रम बाजार बंद किया था. अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्द यहां से दुकानदारों का पलायन हो जाएगा. वहीं दुकानदारों ने बताया कि अपराधियों में पुलिस का खौफ जरा सा भी नहीं है. लगतार रंगदारी की घटनाएं घट चुकी है. यह सभी घटना बीते दो माह के अंदर ही अंजाम दिया गया है. कहीं ना कहीं पुलिसिंग की नेतृत्व की कमी भी दिखती है. यदि पुलिस अपराधी को 3 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं करती है, तो दुकानदारों का कठोर फैसला होगा.

पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.