City Post Live
NEWS 24x7

नप गए दो रंगदार दारोगा, रंगदारी माँगते धराये और पहुँच गए सीधे जेल

एसएसपी के आदेश पर रंगदारी मांगने के आरोप में दो दारोगा गिरफ्तार, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नप गए दो रंगदार दारोगा, रंगदारी माँगते धराये और पहुँच गए सीधे जेल

सिटी पोस्ट लाइव : तमाम कोशिशों के वावजूद आखिरकार क्यों अपराध पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रहा है, ये सवाल सबको परेशान कर रहा है. सता पक्ष के साथ जनता परेशान है और विपक्ष को सत्ता पक्ष के घेराबंदी का मौका मिल रहा है. दरअसल, अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पाने की वजह अपराधियों का पुलिस बल में शामिल हो जाना है. बर्दी वाले ये अपराधियों को तो बढ़ावा दे ही रहे हैं साथ ही अपराध को अपना कमाई का सबसे बड़ा जरिया बना चुके हैं. बिहार के गया जिले से एक ऐसे ही वर्दीवाले गुंडे की करतूत उजागर हो गई है. खबर के गया जिले में दो दारोगा खुद रंगदारी वसूल रहे थे. आरोप लगने के बाद गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है. रंगदारी की मांग के आरोपी बाराचट्टी  थाना के दो सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

एसएसपी के आदेश पर बाराचट्ठी थाने के दारोगा धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.उसके  खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.  इसके साथ ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार गुरुवार की रात जीटी रोड स्थित गोल्डन होटल पर खड़ी सरिया लदी दो ट्रक के ड्राइवर को दरोगा धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार द्वारा बेवजह गिरफ्तार कर लिया गया और छोड़ने की एवज में एक लाख की रंगदारी की मांग की गई.

ड्राइवर की सूचना पर ट्रक के मालिक पैसे की रकम लेकर थाना पहुंचे. उनके थाना पहुंचने से पहले ही उन्हें इस मामले की गुप्त सूचना एसएसपी को मिल गई.एसएसपी खुद बाराचट्टी थाना पहुंच गए और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी. जैसे ही आरोप में उन्हें सच्चाई का अहसास हुआ उन्होंने बड़ी कारवाई कर दी. एसएसपी ने दोनों ट्रक ड्राइवर के जरिये दोनों आरोपी दरोगा धर्मेंद्र कुमार और हरेंद्र कुमार की पहचान करवाई और दोनों दरोगा को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया. रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

एसएसपी राजीव मिश्र का कहना है कि  इस पूरी घटना को रोकने में नाकाम रहे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सिटी एसपी पूरी रिपोर्ट बना रहे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि  एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा अपने ही अधीनस्थ दारोगा पर कार्रवाई करने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले शराब तश्कर से घूस लेने के आरोप में चाकंद थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज की थी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.