PMCH की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विधान परिषद् में कार्य स्थगन प्रस्ताव की CONG की मांग
सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार विधान सभा का मानसून सत्र शांतिपूर्ण ढंग से चला. सदन की कारवाई शुरू होने से पहले सीपीआइ एमएल के विधायकों ने सदन के बाहर स्मार्ट सिटी के तहत पटना से हटाये जा रहे झुग्गी झोपड़ी के खिलाफ प्रदर्शन किया. माले विधायकों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के बहाने शहर के गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. उन्हें बेघर किया जा रहा है. बढती महंगाई ,बेरोजगारी को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया. माले विधायकों ने कहा कि भारत सरकार का बजट गरीब विरोधी है.सरकार पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना बन गई है.
विधान परिषद् के बाहर भी आरजेडी और कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र ने सदन के अंदर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने का एलान करते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवायें चरमरा गई हैं.राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मिश्रा ने कहा कि पीएमसीएच में निजी दावा कंपनी की दावा जबरन जूनियर डॉक्टरों से लिखवाया जा रहा है. जब जूनियर डॉक्टर्स ने ऐसा करने से मन किया तो उन्हें परीक्षा में जान बुझकर फेल कर दिया गया. जूनियर डॉक्टर्स विरोध में तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. अस्पताल में हाहाकार मचा हुआ है.अबतक 22 मरीज मर चुके हैं.
प्रेमचाँद मिश्र के अनुसार PMCH में एक निजी दावा कंपनी के एजेंट को बाकायदा बैठने के लिए केबिन दे दिया गया है. जूनियर डॉक्टर जो भी दवाइयां लिखते हैं, ये अजेंट्स पर्ची चेक करते हैं और जिस पर्ची पर उनकी कंपनी की दावा नहीं लिखी होती है, उसे फाड़ देते हैं.प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि किसी निजी कंपनी के एजेंट को सरकारी अस्पताल में बैठने की इजाजत और डॉक्टर की पर्ची चेक करने का अधिकार सरकार ने कैसे दे दिया.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा को लेकर गंभीर नहीं है. डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों की जान चमकी बुखार से चला गया लेकिन फिर भी सरकार चेती नहीं. अब PMCH जैसे अस्पताल में गरीब मरीजों को जबरन दवाओं का ज्यादा डोज दिया जा रहा है, जिससे उनके जान को खतरा है. नीतीश सरकार शर्म करो, मंगल पाण्डेय इस्तीफा दो के नारे के साथ मदन मोहन झा ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्र और दुसरे विधायकों के साथ प्रदर्शन किया. प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि इस मूद्दे को सदन में उठायेगें और सीबीआई जांच की मांग करेगें.
Comments are closed.