City Post Live
NEWS 24x7

पार्टी ही नहीं बल्कि अपने परिवार को भी बखूबी संभाल रही हैं राबडी देबी

तेजप्रताप ने किया इमोशनल ट्वीट- तस्वीर के साथ लिखा- बहुत दिनों बाद मां के हाथों से खाया खाया

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पार्टी ही नहीं बल्कि अपने परिवार को भी बखूबी संभाल रही हैं राबडी देबी

सिटी पोस्ट लाइव ;बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी एक साथ कई जिम्मेवारियां संभाल रही हैं. लोक सभा चुनाव के बाद तेजस्वी यादव के एक महीने की अनुपस्थिति के दौरान उन्होंने ही पार्टी की कमान को संभाले रखा. विधान सभा से लेकर पार्टी के हर कामकाज को उन्होंने जिस दक्षता के साथ संभाला है, काबिलेगौर है. सबसे ख़ास बात राबडी देवी केवल पार्टी और सदन में ही मोर्चा नहीं संभाल रही हैं बल्कि घर परिवार को संभालने की जिम्मेवारी भी वो बखूबी निभा रही हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शनिवार को ट्वीट किया कि, ‘आज बहुत दिनों बाद मां के हाथों से खाना खाया. इस ट्विट से साफ़ जाहिर है कि राबडी देबी प्यार से अपने बेटों को एकसाथ करने की कोशिश में जुटी हैं. गौरतलब है कि दोनों भाई लालू यादव की राजनीतिक विरासत को लेकर लगातार आपस में टकरा रहे हैं. इस टकराव को सार्वजनिक होने से रोकने में अबतक राबडी देबी ने अहम् भूमिका निभाई है.

गौरतलब है कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी देने के बाद से ही तेजप्रताप यादव अपने परिवार से अलग रह रहे हैं. बहुत दिनों के बाद तेजप्रताप यादव शनिवार को राबडी देबी के आवास पर पहुंचे थे.राबडी देबी ने सारे गिलावे शिकवे को भुलाते हुए जिस तरह से तेजप्रताप को प्यार से अपने हाथों से खाना खिलाया, वह तस्वीर हिला देनेवाली है. तेजप्रताप ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया में जारी किया है. लेकिन यह तस्वीर तेजपरात की जगह राबडी देबी की दक्षता की कहानी कहती है..तेजप्रताप ने इमोशनल ट्वीट करते हुए लिखा– आज बहुत दिनों बाद मां के हाथों से खाना खाया आज बहुत दिनों बाद मां के हाथों से खाना खाया.

गौरतलब है कि शनिवार को ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव करीब एक महीने के अज्ञातवास के बाद एक बार फिर से पार्टी की गतिविधियों में सक्रीय हुए हैं. शनिवार को हुई आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वे न केवल शामिल हुए बल्कि पार्टी नेताओं का हौंसला भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हार से चिंतित होने की जरूरत नहीं है, आगे अच्छे दिन आएंगे. मीटिंग में अपने संबोधन में तेजस्वी ने कहा कि हार के कारणों पर चर्चा होनी चाहिए. मीटिंग में तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने हमपर बहुत विश्वास किया है, लेकिन अब पार्टी को नए सिरे से विचार करने और नई राजनीति करने के तरीकों पर विचार करना होगा. तेजस्वी ने कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं, जो हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश में करने में लगे हुए हैं.उन्होंने तेजप्रताप यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव बनना किसी के लिए आसान काम नहीं है. गौरतलब है कि तेजपराताप अपने को लालू यादव जैसा साबित करने की कोशिश करते हमेशा दीखते हैं .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.