बच गयी पटना की मेयर सीता साहू की कुर्सी, 42 पार्षदों ने पक्ष में की वोटिंग
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू की कुर्सी जाने के बाद मेयर सीता साहू की कुर्सी भी खतरे में थी। 26 पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था जिस पर आज वोटिंग हुई और अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। 42 पार्षदों ने सीता साहू की कुर्सी बचा ली है। वोटिंग में कुल 44 पार्षदों ने हिस्सा लिया जहां दो पार्षदों ने विपक्ष में वोट किया जबकि 42 पार्षदों ने सीता साहू के पक्ष में वोटिंग की.इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षियों ने सीता साहू के खिलाफ पार्षदों के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगाया था.
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आरोपों का जवाब देते हुए सीता साहू ने कहा कि विपक्षी पार्षदों का यह आरोप गलत है और उन्होंने पटना की बेहतरी के लिए कई काम करावाए. उन्होंने कहा कि निगम की आय बढ़ाने के लिए कई जगहों पर मल्टीप्लेक्स और मॉल बनाए जा रहे हैं. मेयर सीता साहू ने कहा कि निगम में स्वीकृत पदों से ज्यादा कर्मचारियों की जरुरत है.वोटिंग को लेकर बांकीपुर अंचल में धारा 144 लागू कर दी गयी थी और कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग करायी गयी.