City Post Live
NEWS 24x7

आम पर संग्राम, सरकार सदन में बांटना चाहती है आम, विपक्ष बोला, बच्चों की  मौत पर यह ठीक नहीं’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आम पर संग्राम, सरकार सदन में बांटना चाहती है आम, विपक्ष बोला, बच्चों की  मौत पर यह ठीक नहीं’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत कोई आम सियासत नहीं है क्योंकि यहां की राजनीति का पारा आम को लेकर भी चढ़ गया है। दरअसल सरकार सदन में आम और आम के पेड़ बांटने की तैयारी कर रही है। विपक्ष सरकार की इस आम बांटो योजना की भनक लगी है और सरकार पर हमलावर है। आम को लेकर सदन में सियासत गरमा गयी है। राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने सरकार के इस कदम पर तंज कसा है और कहा है कि एक तरफ एईएस से सैंकड़ो बच्चों की मौत हो गयी है और वहीं दूसरी तरफ सरकार आम बंटवा रही है।

उन्होंने कहा कि इस आम और आम के पेड़ को नहीं स्वीकारेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक शकील खान ने भी आम को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी अपना स्टैंड तय करेगी। बच्चों की मौत की जिम्मेदारी मंगल पांडेय को लेनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.