City Post Live
NEWS 24x7

सीएम नीतीश कुमार के घर पर एनडीए विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र को लेकर चर्चा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सीएम नीतीश कुमार के घर पर एनडीए विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र को लेकर चर्चा

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र च ल रहा है। 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र का आज तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर एनडीए विधायक दल की बैठक हुई है और बैठक में सत्र के दौरान पेश होने वाले प्रस्तावों पर चर्चा की गयी है। बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की है। इस बैठक में एनडीए के घटक दल बीजेपी, जदयू और लोजपा के सभी विधायक और विधानपार्षद मौजूद हैं. बैठक में मानसून सत्र के दौरान किन-किन प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाई जाए, इसपर भी चर्चा होने के आसार है.

उधर सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान चमकी बुखार को लेकर विपक्ष ने सरकार की जमकर खिंचाई की. नीतीश कुमार के 14 साल के कार्यकाल में पहली दफा ऐसा हुआ की राजद की ओर लाया गया कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया गया. जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म है . देखना होगा आज विपक्ष का सरकार पर हमला कितना धारदार होता है और सदन में सरकार को घेरने की कितनी तैयारी करके विपक्षी पार्टियां आती हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.