बिहार विधानमंडल के माॅनसून सत्र के दूसरे दिन आज सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
सिटी पोस्ट लाइवः 28 जून से लेकर 26 जुलाई तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। 28 जून को पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी। पूरे आसार हैं कि यह सत्र हंगामेदार होगा। विपक्षी पार्टिंया आज भी चमकी बुखार को लेकर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पटना वापसी हो गयी है इसलिए पूरी उम्मीद है कि विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए वे भी सदन पहुंचेगे।
देखना दिलचस्प होगा कि राजद अपने सेनापति की मौजूदगी में सरकार पर कितना धारदार हमला करती है। विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में विपक्ष सरकार को मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुए बच्चों की मौत सहित बिहार में खराब कानून व्यवस्था के मसले पर घेरेगा।हालांकि मानसून सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आग्रह किया था कि विपक्ष प्रश्नोत्तर काल और शून्यकाल जैसी कार्यवाही को बाधित ना करे।
Comments are closed.