सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो हम हर साल गर्मी के मौसम में कहते हैं… भैया इस साल बहुत गर्मी है. लेकिन यकीन मानिये यह साल सच में बेहद गर्म होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक चेतन शर्मा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान में पारा 47-50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मई और जून में राजधानी जयपुर में पारा 45 डिग्री के आसपास रहने की आशंका है. बीकानेर, चुरू सबसे ज्यादा गर्म रहेंगे. देश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. पंजाब, जम्मू -कश्मीर में धूलभरी आंधी के साथ तूफान आया. वहीं देश के 17 राज्यों के कई हिस्सों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा. यहां दिनभर लोग लू से परेशान होते रहे. वहीं अरुणाचल, बिहार, झारखंड, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक में प्री-मानसून बारिश भी हुई.
आंकड़े बताते हैं कि 2001 से 2016 के बीच न्यूनतम और उच्चतम तापमान में तेजी देखी गई है. 1901 से न्यूनतम और उच्चतम तापमान 1.07 और 1.18 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है. 2014, 15 और 16 के बाद 2017 चौथा सबसे गर्म सीजन रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक 2018 लगातार 5वां सबसे गर्म सीजन होगा. जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल वॉर्मिंग से देश में गेहूं उत्पादन 2050 तक 25% घट सकता है. जबकि अमेरिका, यूरोप जैसे ठंडे इलाकों में 25% बढ़ने का अनुमान है.
Comments are closed.