City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा,तीन लोगों की मौत 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नालंदा जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा,तीन लोगों की मौत 

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसी न किसी जिले से सड़क हादसे की खबर सुर्ख़ियों में रहती ही है. कुछ ऐसी ही घटना नालंदा जिले में घटित हुई है जहां बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के चंडी क्षेत्र स्थित माधोपुर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप सरमेरा फोरलेन पर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक और खलासी समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी की पहचान कर ली गई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि छनौंन गांव से एक पिकअप अनाज भरकर पटना के लिए रवाना हुआ था. इसी दौरान सरमेरा फोरलेन पर बने डिवाइडर से वाहन टकरा गया. जानकारी के अनुसार इस दौरान वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और इसी के चलते वह अनियंत्रित हो गया. हादसे में विश्‍वेश्वर मांझी, गौरी मांझी और सुखदेव मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि इस तरह की घटनाएं बिहार के लिए कोई नई नहीं है. और हरेक घटना के बाद सुधार की बात कर यातायात सुधारने की बात कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.                              जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.