सिटीपोस्टलाइव: राजधानी में सड़क हादसा एक गंभीर विषय बनता जा रहा है. आये दिन नेशनल हाईवे पर तेज रफ़्तार से दौड़ रही गाड़ियाँ कई जिन्दगी निगल जाती है. ताज़ा घटना बिहटा-औरंगाबाद रोड की है जहाँ तेज गति से आ रही हाईवा ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया जिस से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने हाईवा को भी जब्त कर लिया है.
ख़बरों के मुताबिक़ मृत व्यक्ति अमहारा निवासी श्रीकांत राय बिहटा बाजार से अपने घर लौट रहे थे कि तभी बिहटा-औरंगाबाद मुख्य रोड पर राघोपुर तीनमुहानी के पास तेज रफ़्तार से आ रही एक हाईवा के चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई| घटना के बाद बिहटा-औरंगाबाद रोड लम्बी जाम लग गये जिसे पुलिस प्रशासन ने काफी मस्सकत के बाद सामान्य किया|