City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी की वजह से फेल हो रहा राजद का राजनीतिक ब्रहामास्त्र? डिप्टी सीएम ने फिर साधा निशाना

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

तेजस्वी  की वजह से फेल हो रहा राजद का राजनीतिक ब्रहामास्त्र? डिप्टी सीएम ने फिर साधा निशाना

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार तेजस्वी यादव बिहार के पाॅलिटिकल सीन से लगातार गायब हैं क्या उसकी वजह से आरजेडी का हर दांव फेल कर जा रहा है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि तेजस्वी की अनुपस्थिति में आरजेडी किसी कार्यक्रम को उतनी सफलता मिलती दिख नहीं रही दूसरी तरफ राजनीतिक विरोधी भी यह सवाल लगातार उठा रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष कहां हैं? जाहिर है तेजस्वी की गुमशुदगी भारी पड़ रही है खुद तेजस्वी के लिए भी और आरजेडी के लिए भी। चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर राजद ने धरना आयोजित किया था लेकिन इस धरने को लोगों का साथ नहीं मिला और कुर्सियां खाली रही।

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी एक बार फिर आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा-‘चमकी बुखार से बच्चों की दुःखद मौत के बाद भी विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव न अपने महीने भर लंबे अज्ञातवास से बाहर आकर पीड़ित परिवारों का दुःख साझा करने पहुंचे, न राहत और बचाव का कोई कार्यक्रम चलाने की घोषणा की। ऐसे में केवल प्रचार पाने के लिए आयोजित राजद का धरना तो फ्लाॅप होना ही था। राजद और कांग्रेस में यदि थोड़ी भी संवेदनशीलता होती तो वे विधायक-सांसद निधि से बच्चों के लिए अस्पताल बनाने में सहयोग की पेशकश करते। बिहार में भाजपा के सभी सांसदों ने सांसद निधि से अस्पताल के लिए राशि देने की सिफारिश कर मिसाल कायम की।’

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.