City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में लालू की पार्टी के दो फाड़, बागियों ने बनाया आरजेडी (एल)

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड में लालू की पार्टी के दो फाड़, बागियों ने बनाया आरजेडी (एल)

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के भीतर बगावत के सुर उठने लगे हैं। इस बगावत का असर बगल के राज्य झारखंड में भी देखने को मिला जहां नाराज चल रहे राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने अन्य बागी नेताओं के साथ मिलकर नए दल का गठन कर लिया। पार्टी के बागी नेताओं ने परिवर्तन महासभा कर राष्ट्रीय जनता दल-लोकतांत्रिक का गठन किया और गौतम सागर राणा को सर्वसम्मति से नई पार्टी का अध्यक्ष चुना गया।

गौतम सागर राणा ने नई पार्टी के गठन पर कहा, ‘ 90 फीसदी राजद झारखंड के कैडर और मैं लालू प्रसाद यादव से परेशान हैं। राजद में कोई लोकतंत्र नहीं बचा है। हम अपने दम पर झारखंड के लोगों की सेवा करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘राणा ने कहा कि मेरी इच्छा लालू यादव के खिलाफ जाने की नहीं थी, पर दूसरे व्यक्ति को राजद का अध्यक्ष बनाए जाने से उन्हें दुख हुआ था।

झारखंड में पहले से ही कमजोर नजर आ रही राजद के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान 25 मार्च को गौतम सागर राणा को झारखंड राजद की कमान दी गई थी। लेकिन बाद में बगावत करते हुए राणा ने अभय कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लालू प्रसाद के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के कई नेता अभय कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से नाराज थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.