City Post Live
NEWS 24x7

डाल लीजिये -तेजप्रताप की शादी पर एक सरसरी नजर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटीपोस्टलाईव: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और आरजेडी नेता चंद्रिका राय की दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई. चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय को लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने शनिवार को अपना जीवनसंगिनी बना लिया.शाम सात बजे तेजप्रताप की बरात निकलने के पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेजप्रताप ने जमकर डांस किया .फिर तेजप्रताप शंकर भगवान की शादी की तर्ज पर भूत-प्रेत,पिसाच,शाकिनी-डाकिनी और हाथी घोडा-ऊंट के जुलुश के साथ बरात लेकर वेटेनरी ग्राउंड मैदान के लिए निकले जहाँ पहले से लाल जोड़े में ऐश्वर्या उनका इंतज़ार कर रही थीं.

शादी समारोह शुरू हुआ .तेजप्रताप ऐश्वर्या ने एक दुसरे को जयमाल पहनाया .देश के दर्जनों दिग्गज नेता और हजारों लोग इस शादी के गवाह बने .सबकी नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव के ऊपर टिकी थी.जब नितीश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिलाया तो लालू ने ऐसे हाथ पकड़ लिया मानों कोई शिकवा शिकायत कभी रहा ही नहीं.देर तक लालू नीतीश का हाथ पकडे रहे.

शादी में पक्ष विपक्ष के दर्जनों नेता आये लेकिन अपनी पोलैंड यात्रा की वजह से सुशिल मोदी शामिल नहीं हो सके.इस शादी समारोक के बहाने विपक्ष की गोलबंदी का नजारा भी दिखा.विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे तमाम नेता एकसाथ दिखे.

मेहमानों के चले जाने के बाद शादी की रस्म शुरू हुई.तेजप्रताप ने ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लिए और साथ साथ जीने मरने की कसमें खायीं .फिर तेजप्रताप का पाला पड़ा अपनी सालियों से .सालियों द्वार छेकाई की रस्म के दौरान तेजप्रताप को खूब छकाया .द्वार छेकाई में एक करोड़ रुपये की मांग कर दी.किसी तरह से मोलभाव कर 50 हजार में दुल्हे राजा ने सालियों से पीछा छुड़ाया .

शादी की रस्म पूरी हो जाने के बाद जैसे ही आश्वर्य लालू यादव का आशीर्वाद लेने पहुंची लालू यादव ने दोनों हाथ उठाकर “हर-हर महादेव” के नारे लगाने शुरू कर दिए.बीमार लालू यादव के साथ राबडी देबी साए की तरह लगी रहीं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.