मासूमों की मौत पर बुरे फंसे सीएम नीतीश, मामला दर्ज, 26 को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे थें। वहां उन्होंने चमकी पीड़ित बच्चों की हालत का जायजा लिया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात भी की। इस दौरान आक्रोशित लोगों के विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ा। दरअसल चमकी से 130 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है और मासूमों की मौत पर सरकार की भी खूब फजीहत हो रही है।
मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत को लेकर सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चैबे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की सुनवाई 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में होगी. सीएम नीतीश और मंत्रियों के खिलाफ यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया गया है.
याचिकाकर्ता ने अपने आरोपों में इसे संविधान की धारा 21 का उल्लंघन बताया है. याचिकाकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुख्यमंत्री और दूसरे मत्रियों पर इस बीमारी की रोकथाम करने में विफलता को लेकर यह मामला दर्ज कराया है. सामाजिक कार्यकर्ता हाशमी ने अपने आरोपों में बताया है कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों इस बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने में नाकामयाब रहे.
Comments are closed.