City Post Live
NEWS 24x7

मासूम मौतों पर नहीं टूट रही तेजस्वी की खामोशी, तेजप्रताप ने कहा-‘बच्चों को बचा लीजिए नीतीश बाबू’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मासूम मौतों पर नहीं टूट रही तेजस्वी की खामोशी, तेजप्रताप ने कहा-‘बच्चों को बचा लीजिए नीतीश बाबू’

सिटी पोस्ट लाइवः न जाने तेजस्वी यादव को चुनावी हार का वो कौन सा सदमा लगा है, जिससे वो उबर नहीं पा रहे। न जाने वो कैसी थकान है जो मासूमों की मौत के बाद भी नहीं मिट रही। सवाल उठ रहे हैं और सवाल उठेंगे जब सरकार जाग गयी थी तो बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता कहां है? चमकी से मरने वाले मासूमों की मौत पर तेजस्वी यादव ने अपनी खामोशी नहीं तोड़ी है, बच्चों की सुध लेने वे मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचे हैं। लेकिन तेजप्रताप यादव इस मामले को लेकर एक्टिव हो गये हैं। उन्होंने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से मासूम बच्चों को बचाने की अपील की है।

तेजप्रताप यादव ने लिखा कि-‘ सुशासन बाबू माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैंकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं है? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए’। जाहिर तेजस्वी यादव की खामोशी उनकी संवेदना पर सवाल खड़े कर रही है दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव का यह ट्वीट कि राजनीति बाद में होगी पहले मासूमों को बचाईए इस मुद्दे पर उनकी गंभीरता को दर्शा रहा है। दिखावा कह लें या फिर गंभीर गुहार कह लें लेकिन तेजप्रताप ने अपने इस ट्वीट से महफिल लूट लिया है।’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.