प्रगति क्लासेज लगा रहा सफलता की झड़ी,तीन छात्रों ने जेईई एडवांस में मारी बाजी
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में सहरसा शहर स्थित प्रगति क्लासेज सफलता की नई ईबारत लिख रहा है ।बड़ी बात यह है कि बिहार के बेहद अविकसित जिले सहरसा के इस प्रगति क्लासेज ने सफलता के ग्राफ में कोटा को पीछे छोड़ दिया है ।मेडिकल में अपार सफलता के बाद इस संस्थान से तीन छात्रों ने जेईई सफलता पाई है ।
संस्थान के छात्र सिहेंश्वर, मधेपुरा निवासी शिक्षक गणेश शंकर विधार्थी के पुत्र नीतीश कुमार ने 13355,सिमरी बख्तियारपुर के चकमका निवासी किसान महेश बढ़ई के पुत्र विकास कुमार ने 17723 रैंक एवं कायस्थ टोला निवासी दिलीप कुमार सिंहा के पुत्र प्रशान्त सिंहा ने ई एस डब्लू कैटेगरी में 2824 रैंक लाकर कोसी इलाके का नाम रौशन किया है। साथ ही,यह साबित किया कि बड़ी सफलता बड़े शहरों का मोहताज नहीं हिती है। सफल छात्र नीतीश ने कहा कि उसका सपना है कि आईआईटी से बीटेक करने के बाद,आईएएस बन कर देश की ईमानदार सेवा करना ।
संस्थान के संस्थापक नंदन कुमार ने कहा कि हम आभारी हैं अपने संस्थान के तमाम गुरुजनों का जिन्होंने सहरसा जैसे छोटे शहर में विभिन्य प्रांतों से आकर यहां के प्रतिभा को तराश कर जेईई एडवांस,एम्स एवं नीट जैसी कठिनतम परीक्षा में यहां के बच्चों को सफलता दिलाने का लगातार नायाब काम कर रहे हैं। इस सफलता को लेकर संस्थान के निदेशक डॉ चंदन कुमार एवं शिक्षक गण,ई.विजय भूषण पथिक,डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार, ई.आशीष सुर्रा,ई.रणवीर कुमार, ई.आनंद कुमार,ई.मनीष कुमार, ई.रविशंकर उपाध्याय,शशि कुमार,ई.रवि राज,ई.चंद्रदेव कुमार,ई.सूरज सिंह,ई.कमलेश सिंह,ई.प्रत्येंद्र शाक्या,ई.रौशन कुमार,ई.उपेंद्र यादव आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया ।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.